| 'बॉलिंग कोच के साथ पाकिस्तान जाएँगे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि उनकी टीम एक बॉलिंग कोच के साथ पाकिस्तान का दौरा करेगी. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय टीम के बॉलिंग कोच ब्रुस रीड थे. लेकिन उन्होंने पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना कर दिया था. गांगुली ने कहा कि हालाँकि दोनों देशों के बीच सिर्फ़ 'क्रिकेट' ही हो रहा है लेकिन दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसकों की भावना की अनदेखी करना कठिन है. सौरभ गांगुली गुरुवार को एक कंपनी के क्रिकेट प्रचार के सिलसिले में नई दिल्ली में थे. गांगुली ने कहा, "हम बॉलिंग कोच के साथ पाकिस्तान जाएँगे लेकिन इतना तो तय है कि वे वसीम अकरम नहीं होंगे." भावना भारतीय प्रशंसकों की भावना के बारे में गांगुली ने कहा, "जब कभी भी भारतीय टीम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलती है उस पर हमेशा ही दबाव होता है. हम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जीतने की कोशिश करेंगे." घायल हरभजन सिंह के स्थान पर टीम में ऑफ़ स्पिनर को शामिल किए जाने के बारे में गांगुली ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में स्पिनरों के प्रदर्शन का आकलन किया जाएगा. पाकिस्तान दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन तीन मार्च को किया जाएगा. लगातार दौरे और आराम न मिलने के बारे में गांगुली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दौरे के बीच टीम को क़रीब एक महीने का आराम मिल गया है और यह लंबा समय होता है. लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ख़ास कर एक दिवसीय मैचों में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताई. उन्होंने एक दिवसीय सिरीज़ के फ़ाइनल मैचों का ज़िक्र किया और कहा कि यह चिंता का विषय है. गांगुली ने कहा, "यह सच है कि हम पिछले चार-पाँच फ़ाइनल मैचों में हारे हैं. लेकिन सच यह भी है कि हमें ऑस्ट्रेलिया ने ही हराया है." भूमिका भारतीय कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैचों में बल्लेबाज़ों की प्रमुख भूमिका होगी. गांगुली ने कहा कि पाकिस्तान के पास तेज़ गेंदबाज़ ज़रूर हैं लेकिन विकेट लेने के लिए इतना ही काफ़ी नहीं है. पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की खोज रिवर्स स्विंग के बारे में गांगुली ने कहा कि अभी पाकिस्तानी टीम में ऐसा कोई गेंदबाज़ नहीं है जो रिवर्स स्विंग उस स्तर का कर सके जैसा वसीम अकरम किया करते थे. गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम रिवर्स स्विंग से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. विकेटकीपर पार्थिव पटेल के बारे में भी गांगुली के पास सराहना के शब्द थे. गांगुली ने कहा कि हालाँकि पार्थिव ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ ग़लतियाँ की लेकिन कुल मिलाकर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा. भारतीय कप्तान ने कहा कि भारतीय टेस्ट टीम में वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा दो अच्छे सलामी बल्लेबाज़ हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम की फ़ील्डिंग भी काफ़ी सुधरी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||