|
क्रिकेट के लिए वीज़ा नियम ढीले किए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने भारतीय दर्शकों के क्रिकेट प्रेम का सम्मान किया है. भारत और पाकिस्तान के बीच सीरिज़ के लिए उत्साह को देखते हुए पाकिस्तान ने अपने वीज़ा नियम कुछ ढीले कर दिए हैं. पाकिस्तान ने अपने स्टेडियमों में भारतीय दर्शकों के लिए सीटें रिज़र्व करने का फ़ैसला तो किया ही है, वीज़ा नियमों में भी ढिलाई बरती जा रही है. पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय न कहा है कि पाँच एक दिवसीय मैचों के लिए भारतीय दर्शकों को 8,250 वीज़ा जारी किए जाएंगे जिसके लिए मौजूदा सख़्त वीज़ा नियमों को कुछ नरम किया गया है. टेस्ट मैचों के लिए बाद में फ़ैसला किया जाएगा. टिकट बिक्री भारतीय दर्शकों से टिकटों के लिए भारी उत्साह पहले ही शुरू हो चुका है जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पहली बार इंटरनेट के ज़रिए भी टिकट बेच रहा है. कोशिश ये है कि इस तरह टिकट ख़रीदकर बड़ी संख्या में भारतीय दर्शक भी ये मैच देख सकेंगे. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने इस श्रंखला में भारतीय दर्शकों के लिए स्थान रिज़र्व करने का फ़ैसला किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि भारतीय दर्शकों के लिए सभी स्टेडियमों में सीट क्षमता की क़रीब बीस प्रतिशत सीटें रिज़र्व रखी जाएंगी. लेकिन सरकार ने यह भी कहा है कि भारतीय दर्शकों को इस दौरे के दौरान पाकिस्तान में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने की इजाज़त नहीं दी जाएगी. उनका दौरा सिर्फ़ मैच देखने तक ही सीमित होगा. ग़ौरतलब है कि भारतीय टीम दस मार्च को लाहौर पहुँचेगी और 18 अप्रेल को वापस चली जाएगी. भारत की क्रिकेट टीम ये दौरा क़रीब 14 साल बाद हो रहा है. इस दौरे में दोनों टीमें पाँच एक दिवसीय मैच और तीन टेस्ट मैच खलेंगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||