|
भारतीय दर्शकों के लिए रिज़र्व सीटें? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का खेल देखने का उत्साह दिन पर दिन बढ़ता नज़र आ रहा है. ज़ाहिर सी बात है कि दर्शकों की भारी भीड़ होगी और उन्हें संभालना और सीटों का समुचित इंतज़ाम करना भी एक बड़ा काम है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारतीय दर्शकों के लिए सीटें सुरक्षित करने की योजना बना रहा है ताकि मेहमानों को कोई शिकायत का मौक़ा ना मिले. भारतीय दर्शकों को इंटरनेट के ज़रिए टिकट बुक करने की सुविधा दी जा रही है और वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से भी सीधे टिकट ख़रीद सकते हैं. हालाँकि टेलीविज़न के ज़रिए दुनिया भर में ये मैच देखे जा सकेंगे लेकिन इन दोनों टीमों के बीच खेल को स्टेडियम में देखने का अनुभव कुछ निराला ही होगा. "हुल्लड़ ना हो" इन दोनों टीमों के प्रशसंकों और दर्शकों के बीच कभी-कभी तो तनाव का माहौल भी बन जाता है, वैसे अपने-अपने देश के झंडे लहराना तो एक आम बात है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार ख़ान ने बीबीसी को बताया कि बोर्ड दर्शकों के बीच किसी भी तरह का तनाव नहीं बनने देने की पूरी कोशिश करेगा और इसके लिए अभी से इंतज़ाम किए जा रहे हैं. "हमने सोचा कि भारतीय दर्शकों को स्टेडियम में एक जगह इकट्ठा होने का मौक़ा ना दें ताकि नारेबाज़ी और हुल्लड़ को टाला जा सके और इससे माहौल शांत रखने में भी मदद मिलेगी." हालाँकि उन्होंने कहा कि इसके लिए सुरक्षा इंतज़ामों को भी नज़र में रखना होगा. "हम सीटों की इस तरह की व्यवस्था करने के लिए हम सुरक्षा एजेंसियों के साथ विचार विमर्श कर रहे हैं और उनकी तरफ़ से हरी झंडी मिलने के बाद ही इस पर अमल किया जाएगा." भावनाएं पाकिस्तान में पहले खेले गए मैचों में देखा गया था कि भारतीय दर्शकों ने अपने आसपास की सीटों को घेर लिया था, कुछ तो पाकिस्तानी दर्शकों के साथ भिड़ भी गए थे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा ने क़रीब बीस साल पहले अपना पहला क्रिकेट मैच पाकिस्तान में ही खेला था.
चेतन शर्मा कहते हैं कि उन दिनों पाकिस्तान में भारतीय दर्शक बहुत ज़्यादा नहीं होते थे. "हमने 1984 के उस दौरे के दौरान कभी भी पाकिस्तानी दर्शकों की तरफ़ से भद्दे नारों का सामना नहीं किया और चूँकि उस समय सुरक्षा कोई बड़ा मुद्दा नहीं था इसलिए हमें पाकिस्तान में खेलने में बहुत मज़ा आया." इस बार संभावना है कि भारत से भारी संख्या में क्रिकेट प्रशंसक ये मैच देखने के लिए पाकिस्तान जाएंगे. हालाँकि दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी ने बताया है कि अभी तक इस बारे में वीज़ा के लिए कोई अर्ज़ी दाख़िल नहीं की गई है लेकिन जैसे ही दौरे की तारीख़ों की घोषणा की जाएगी तो अर्ज़ियों का अंबार लगने की संभावना है. ख़बरों में कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार इसके लिए ठोस इंतज़ाम कर रही है कि भारत में टिकट ख़रीदने वाले हर आदमी को वीज़ा मिल जाए. देरी इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा है कि भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरा शुरू होने में कुछ दिन की देर हो सकती है. पहले कहा गया था कि दौरा मार्च के प्रथम सप्ताह में शुरू होगा. अब डालमिया ने कहा है कि दौरा शुरू होने में पाँच या छह दिन की देर हो सकती है. इस दौरे का कार्यक्रम शनिवार को घोषित होना है लेकिन डालमिया ने कहा है कि दौरे में भारतीय टीम तीन टेस्ट मैच और पाँच एक दिवसीय मैच खेलेगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||