|
सैकड़ों पाकिस्तानी दर्शक भारत पहुँचे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज़ के मैच देखने के लिए सैकड़ों पाकिस्तानी दर्शक भारत में पहुँच गए हैं. झंडे और अपने मनपसंद खिलाड़ियों की तस्वीरें उठाए पाकिस्तानी पुरुष, महिलाएँ और बच्चों ने रविवार को पाकिस्तान की सीमा पार कर भारत में प्रवेश किया. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार पाकिस्तानी दर्शक 32 बसों में वागा सीमा से होते हुए चंडीगढ़ पहुँचे. भारत में उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया गया. चंडीगढ़ पहुँचने पर उन्हें गेस्ट हाउस और उन घरों का पता बताया गया जहाँ उन्हें ठहराया जाना है. माना जा रहा है कि सैंकड़ों अन्य दर्शक सोमवार को पाकिस्तान से भारत पहुँचेंगे. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार पाकिस्तानी दर्शकों के लिए निराशा का कारण ये रहा कि पाकिस्तान से भारत आने वाली समझौता एक्सप्रेस की विशेष सेवा को तकनीकी कारणों से रद्द करना पड़ा. ये पाकिस्तान क्रिकेट टीम का छह साल बाद भारत का दौरा है. पर्यवेक्षक इसे दोनो देशों के बीच तनाव कम होने का एक संकेत भी मान रहे हैं. दोनो देशों के बीच तीन टेस्ट और छह वनडे मैच होंगे. पहला क्रिकेट टेस्ट चंडीगढ़ के पास मोहाली में आठ मार्च को होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||