BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 01 मार्च, 2005 को 15:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दोनों टीमों पर दबाव होगा: गांगुली

गांगुली
गांगुली ने कोलकाता में अपने घर से बीबीसी के कार्यक्रम में भाग लिया
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली का कहना है कि पाकिस्तान के साथ शृंखला के दौरान दोनों ही टीमों पर बराबर दबाव होगा.

गांगुली बीबीसी हिंदी और बीबीसी उर्दू के संयुक्त आपकी बात कार्यक्रम में दुनिया भर के श्रोताओं के जवाब दे रहे थे.

पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम उल हक के इस बयान पर कि मेज़बान होने के कारण भारत पर अधिक दबाव होगा, गांगुली का कहना था कि जब कभी भारत और पाकिस्तान खेलते हैं तो दोनों पर बराबर दबाव होता है.

गांगुली का कहना था कि दोनों ही देशों के लोगों की अपेक्षाएं इतनी अधिक होती हैं कि दबाव बढ़ जाता है.

एक श्रोता के सवाल के जवाब में गांगुली ने कहा कि दोनों देश अगर क्रिकेट खेलें को दोनों देशों के साथ संबंधों में भी सुधार होगा क्योंकि लोग अच्छा खेल देखना चाहते हैं.

यह पूछने पर कि तनाव बढ़ जाता है तो उनका कहना था कि लोगों के देखने का नज़रिया अलग होता है.

उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान मैच का तनाव आस्ट्रेलिया इंग्लैंड की एशेज शृंखाल से भी अधिक होता है और ऐसे मैच लोगों को देखने को मिलें इससे बेहतर क्या हो सकता है.

गांगुली ने यह भी माना कि पाकिस्तान ख़तरनाक टीम है और वह कभी भी उलट फेर करने में सक्षम टीम है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कभी बहुत अच्छा खेलता है और कभी बहुत ख़राब लेकिन इस शृंखला में वही जीतेगा जो अगले 50 दिन अच्छा खेल दिखाएगा.

 दोनों देश अगर क्रिकेट खेलें को दोनों देशों के साथ संबंधों में भी सुधार होगा क्योंकि लोग अच्छा खेल देखना चाहते हैं.
सौरभ गांगुली

गांगुली ने यह भी कहा कि मैदान पर प्रतियोगिता होती है लेकिन मैदान से बाहर सभी दोस्त होते हैं और किसी के ख़िलाफ कोई दुर्भावना जैसी बात होती ही नहीं.

एक अन्य सवाल के जवाब में गांगुली ने वसीम अकरम को भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाज़ी कोच बनाए जाने के प्रस्ताव के बारे में भी अपने विचार रखे.

गांगुली ने कहा कि अकरम महान गेंदबाज़ हैं और किसी भी टीम के लिए उनका कोच बनना अच्छा है लेकिन फिलहाल अकरम ईएसपीएन के साथ करार में हैं इसलिए वो शायद ही कोच बन सकें.

भारतीय टीम

सौरभ गांगुली ने न केवल पाकिस्तान के साथ शृंखला के बारे में बल्कि भारतीय टीम के प्रदर्शन, खिलाड़ियों के चयन और अपने प्रदर्शन के बारे में भी पूछे गए सवालों के जवाब दिए.

शोएब अख़्तर के फिट नहीं होने के कारण भारत नहीं आ सकने के बारे में गांगुली का जवाब सीधा और सपाट सा था.

गांगुली ने कहा कि किसी भी टीम को ऐसे खिलाड़ी को लेकर नहीं आना चाहिए और शोएब के मामले में भी ऐसा ही हुआ. लेकिन पाकिस्तानी टीम में सभी नौजवान खिलाड़ी हैं और शृंखला अच्छी होगी.

भारतीय टीम के लगातार बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने के बारे में गांगुली ने माना कि एकदिवसीय मैचों में स्थिति थोड़ी ख़राब रही है लेकिन टेस्ट मैचों में आस्ट्रेलिया के बाद भारत का प्रदर्शन बेहतर रहा है.

जब एक श्रोता ने यह पूछा कि वह शार्टपिच गेंदे क्यों नहीं खेल पाते तो गांगुली का कहना था कि ऐसा बिल्कुल नहीं है.

गांगुली ने कहा कि स्टीव वॉ पर भी ऐसे आरोप लगते रहे हैं. और हर खिलाड़ी की अपनी मज़बूती और अपनी कमज़ोरी होती है.

गांगुलीसौरभ से सवाल-जवाब
पाकिस्तान दौरे को लेकर बीबीसी स्पोर्ट्स ने सौरभ से बातचीत की.
आईसीसीआईसीसी रैंकिंग शुरू
आईसीसी ने एलजी के साथ मिलकर नई रैंकिंग सिस्टम शुरू करने की घोषणा की.
सौरभ गांगुलीसौरभ की नई पारी
कपिलदेव और सचिन के बाद अब सौरभ गांगुली भी रेस्तराँ खोल रहे हैं.
सौरभ गांगुलीक्रिकेट के योद्धा
भारत और पाकिस्तानी कप्तान मैच से बाहर 'योद्धा' के रूप में आमने-सामने हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>