|
प्रोडक्शन अधिकार टीडब्ल्यूआई को | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट श्रृंखला के मैचों के प्रसारण अधिकार का मामला सुलझने के बाद अब मैचों की कवरेज का मामला भी सुलझ गया है. दुनिया भर में विभिन्न खेलों के प्रसारण से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनी ट्रांस वर्ल्ड इंटरनेशनल को भारत-पाक श्रृंखला के मैचों की लाइव फ़ीड का अधिकार दिया गया है. मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की बैठक में इसका फ़ैसला किया गया जिसकी जानकारी बोर्ड अघ्यक्ष रणबीर सिंह महिंद्रा ने दी. भारत में मैचों का प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा. प्रसारण अधिकार को लेकर भी लंबा विवाद हुआ था मगर अंततः मद्रास हाईकोर्ट ने गुरुवार को सीधे प्रसारण का अधिकार प्रसार भारती को देने का निर्देश दिया. मगर विदेशों में मैचों के प्रसारण का अधिकार किस कंपनी को मिलेगा, इसका फ़ैसला किया जाना बाक़ी है. भारत-पाकिस्तान क्रिकेट श्रृंखला में तीन टेस्ट मैच और छह वन डे मैच खेले जाने हैं. पहला टेस्ट मैच आठ मार्च से मोहाली में खेला जाएगा. इंज़मामुल हक़ के नेतृत्व में पाकिस्तान की टीम सोमवार को भारत पहुँच गई. पाकिस्तान को पहले धर्मशाला में एक तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है. ये मैच बोर्ड अध्यक्ष एकादश के विरूद्ध खेला जाना है जिसका नेतृत्व मोहम्मद कैफ़ करेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||