BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 24 फ़रवरी, 2005 को 07:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दूरदर्शन पर दिखाए जाएँगे क्रिकेट मैच
मद्रास हाईकोर्ट
मद्रास हाईकोर्ट ने ज़ी और स्टार ईएसपीएन को अधिकार न देने को कहा है
लंबे विवाद के बाद आख़िर भारत पाकिस्तान सीरीज़ के टेलीविज़न पर प्रसारण के अधिकारों का मामला सुलझ गया है.

मद्रास हाईकोर्ट ने गुरुवार को अपने निर्णय में कहा है कि सीधे प्रसारण का अधिकार प्रसार भारती के पास रहेगा.

हालांकि हाईकोर्ट ने यह फ़ैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लिए छोड़ दिया है कि प्रोडक्शन के अधिकार किसे देने हैं.

प्रोडक्शन के लिए किसी भी कंपनी चुनने की स्वतंत्रता हालांकि बीसीसीआई को दे दी गई है लेकिन मद्रास हाईकोर्ट ने कहा है कि ये अधिकार ज़ी टेलीफ़िल्म्स लिमिटेड और ईएसपीएन के नहीं देने चाहिए क्योंकि ये दोनों विवादित पार्टियाँ हैं.

टेलीविज़न प्रसारण के अधिकार के इस विवाद के चलते भारत पाकिस्तान के सीरीज़ पर भी संकट के बादल मंडराने लगे थे क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नियमानुसार सीधा प्रसारण ज़रुरी है.

पाकिस्तान की टीम सोमवार को भारत पहुँच रही है. वह आठ मार्च से मोहाली में पहला टेस्ट मैच खेलेगी.

भारत-पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैच और छह एकदिवसीय मैच होने हैं.

विवाद

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने पिछले साल सितंबर में ज़ी टेलीफ़िल्म्स लिमिटेड के साथ चार साल के प्रसारण के लिए हुआ लगभग 31 करोड़ डॉलर का अनुबंध तब समाप्त कर दिया था जब ज़ी टेलीफ़िल्म्स के प्रतिद्वंद्वी ईएनपीएस स्टार ने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया था.

अक्टूबर में हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ पर भी संकट था लेकिन तब सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को अधिकार दे दिया था कि वह प्रसारण के अधिकार सोनी एंटरटेनमेंट को दे दे.

उस समय प्रोडक्शन का अधिकार दुबई की कंपनी टेन स्पोर्ट्स को दिया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>