|
भारतीय टीम की घोषणा, सचिन शामिल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. सौरभ गांगुली भारतीय टीम के कप्तान बने रहेंगे. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भी टीम में जगह मिली है. घायल होने के कारण टीम से अलग रहे तीन तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा, लक्ष्मीपति बालाजी और इरफ़ान पठान की भी टीम में वापसी हुई है. इनके साथ तेज़ गेंदबाज़ी का आक्रमण ज़हीर ख़ान भी संभालेंगे. स्पिन आक्रमण की कमान अनुभवी अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के हाथ में रहेगी. विकेटकीपर की ज़िम्मेदारी दिनेश कार्तिक को सौंपी गई है. इस दौड़ में उनके साथ पार्थिव पटेल और एमएस धोनी भी थे. 14 सदस्यीय टेस्ट टीम में युवराज सिंह को भी जगह दी गई है. सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर में भी चयनकर्ताओं ने भरोसा दिखाया है. लेकिन मोहम्मद कैफ़ को टेस्ट टीम से एक बार फिर दूर रहना पड़ा है. पाकिस्तान की टीम 28 फरवरी को भारत दौरे पर आ रही है जहाँ उसे तीन टेस्ट मैच और छह एक दिवसीय मैच खेलने हैं. मोहाली टेस्ट आठ मार्च से शुरू हो रहा है. मोहाली टेस्ट के लिए भारतीय टीम: सौरभ गांगुली (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, दिनेश कार्तिक, इरफ़ान पठान, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान, आशीष नेहरा और लक्ष्मीपति बालाजी |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||