|
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत पहुँची | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत पहुँच गई है. पिछले छह वर्ष में पाकिस्तान का ये पहला भारत दौरा है. कप्तान इंज़मामुल हक़ की अगुआई में पाकिस्तानी टीम सोमवार दोपहर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुँची. भारत पहुँचने पर पाकिस्तानी टीम का पारंपरिक स्वागत किया गया. पाकिस्तानी खिलाड़ियों के स्वागत के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी तो थे ही, उनकी झलक पाने के लिए आम लोग भी जुटे. इंज़माम ने अपने साथी खिलाड़ियो से अनुरोध किया है कि वे पिछले वर्ष घरेलू मैदान पर भारत के हाथों हुई हार का हिसाब बराबर करें. इंज़माम ने कहा,"हम पिछले साल जो हुआ उसे सुधारना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे में हमने काफ़ी सीखा और भारत में उसका फ़ायदा उठा सकते हैं". पिछले वर्ष भारत ने पाकिस्तान को उसी की ज़मीन पर टेस्ट मैच सीरिज़ में 2-1 और वन डे सीरिज़ में 3-2 से हराया था. अंतिम बार 1999 में भारत में खेलनेवाली पाकिस्तानी टीम 50दिनों के अपने इस दौरे में तीन टेस्ट मैच और छह वन डे मैच खेलेगी. दिल्ली में एक रात आराम के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला जाएँगे जहाँ तीन मार्च से उन्हें अभ्यास मैच खेलना है. तीन दिन का ये मैच बोर्ड अध्यक्ष एकादश के साथ खेला जाना है जिसके कप्तान मोहम्मद कैफ़ हैं. श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच आठ मार्च से मोहाली में खेला जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||