BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 25 फ़रवरी, 2005 को 16:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मोहाली टेस्ट के लिए टीम का इंतज़ार
सचिन तेंदुलकर
सचिन के फिट होने की उम्मीद की जा रही है
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के भारत दौरे में पहला टेस्ट खेलने के लिए शनिवार को भारतीय टीम का चयन होगा जिसमें कोई चौंका देने वाले फेरबदल होने की तो संभावना नहीं है.

पहला टेस्ट मैच आठ मार्च को मोहाली में खेला जाएगा जिसके लिए 14 खिलाड़ियों के नाम चुने जाएंगे. उम्मीद की जा रही है कि सचिन तेंदुलकर अपनी कोहनी में चोट से हो रही समस्याओं के बावजूद इस टेस्ट में खेलने के लिए फिट होंगे.

मुख्य बहस विकेट कीपर के रूप में दिनेश कार्तिक, पार्थिव पटेल और महेंद्र सिंह ढोनी की भूमिका पर होने की संभावना है.

दिनेश कार्तिक पिछले पाँच टेस्टों में पार्थिव पटेल के स्थान पर विकेट कीपिंग कर चुके हैं लेकिन बल्लेबाज़ी में उनका औसत स्कोर 16 रन का ही रहा है.

महेंद्र सिंह ढोनी को अभी टेस्ट मैच खेलना है लेकिन तीन एक दिवसीय मैचों में खेल चुके हैं और उन्हें मीडिया ने भारतीय क्रिकेट का एडम गिलक्राइस्ट कहा है.

ढोनी भी उसी क्षेत्रीय टीम के लिए खेलते हैं जिसके लिए कप्तान सौरभ गांगुली खेलते रहे हैं. ढोनी ने बीबीसी से इसी सप्ताह कहा था, "किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी का सपना तब तक पूरा नहीं होता जब तक कि वह टेस्ट मैच नहीं खेल लेता और मुझे विश्वास है कि जल्द ही मेरा यह सपना पूरा होगा."

यह मान लें कि सचिन तेंदुलकर को मोहाली टेस्ट के लिए टीम में जगह मिल जाती है और गौतम गंभीर को वीरेंदर सहवाग के साथ सलामी बल्लेबाज़ रखा जाता है तो वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ़ को मध्यम क्रम की बल्लेबाज़ी में स्थान पाने के लिए शायद जद्दोजहद करनी पड़े.

ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह को भी टीम में जगह मिल जाने की संभावना है. हालाँकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को रिपोर्ट किए जाने के बाद से वह अपनी गेंदबाज़ी में कुछ बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं.

ख़तरनाक गेंदबाज़ी के लिए मशहूर लक्ष्मीपति बालाजी को भी टीम में जगह मिलने की संभावना है. बालाजी चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सिरीज़ों में नहीं खेल पाए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>