|
भारत-पाक सिरीज़ का कार्यक्रम घोषित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सिरीज़ के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने नए कार्यक्रमों को अपनी मंज़ूरी दे दी है. नए कार्यक्रम के मुताबिक़ अब पाकिस्तान की टीम 28 फरवरी को भारत पहुँचेगी जहाँ वह तीन टेस्ट और छह एक दिवसीय मैच खेलेगी. पहला टेस्ट आठ मार्च से शुरू होगा और पहला वनडे मैच दो अप्रैल को खेला जाएगा. पाकिस्तान बोर्ड की सहमति के बाद अहमदाबाद में अब टेस्ट की जगह वनडे मैच खेला जाएगा. जबकि अहमदाबाद की जगह दूसरा टेस्ट कोलकाता में खेला जाएगा. अहमदाबाद में चौथा वनडे मैच खेला जाएगा. दिल्ली और जमशेदपुर में भी वनडे मैच खेले जाएँगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता अब्बास ज़ैदी ने बताया कि बोर्ड ने नए कार्यक्रम को मंज़ूर कर लिया है. उन्होंने बताया कि अब पाकिस्तान का दौरा तीन दिनों की देरी से शुरू होगा. अब्बास ज़ैदी ने बताया, "पाकिस्तान की टीम अब 28 फरवरी को रवाना होगी. बोर्ड अध्यक्ष एकादश के साथ तीन दिवसीय मैच खेलने के बाद पहला टेस्ट आठ मार्च से मोहाली में खेला जाएगा." पाकिस्तान की टीम 1999 के बाद टेस्ट सिरीज़ के लिए पहली बार भारत का दौरा कर रही है. अहमदाबाद में टेस्ट मैच कराने को लेकर पाकिस्तान की आपत्ति के कारण कार्यक्रम में फेरबदल करना पड़ा. नया कार्यक्रम 28 फरवरी- पाकिस्तान की टीम भारत पहुँचेगी |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||