| टेस्ट सिरीज़ के लिए पाक टीम की घोषणा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत दौरे पर टेस्ट सिरीज़ के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. ऑफ़ स्पिनर अरशद ख़ान को चार साल बाद टीम में जगह मिली है. युनूस ख़ान को टीम का उप कप्तान बनाया गया है. पहले युसूफ़ योहाना टीम के उप कप्तान थे. फ़िटनेस टेस्ट पास होने के बाद मोहम्मद समी और मोहम्मद ख़लील को भी टीम में जगह मिली है. राव इफ़्तिख़ार, अब्दुल रऊफ़ और फ़ैसल अख़्तर को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है. पाकिस्तान की टीम भारत में तीन टेस्ट मैच और छह एक दिवसीय मैच खेलेगी. मैच की तारीख़ और स्थान के बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दो-तीन दिनों में फ़ैसला करेगा. 33 वर्षीय अरशद ख़ान ने अपना आख़िरी टेस्ट मैच 2000 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ फ़ैसलाबाद में खेला था. अरशद ख़ान ने आठ साल में आठ टेस्ट मैच खेले हैं और 30 विकेट लिए हैं. इस सत्र के दौरान घरेलू मैचों में अरशद ख़ान ने अच्छा प्रदर्शन किया और अभी तक उन्होंने 50 विकेट लिए. इसी कारण चयनकर्ताओं ने उन्हें दानिश कनेरिया के साथ टीम में जगह दी है. फ़िटनेस टेस्ट तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद ख़लील और मोहम्मद समी को फ़िटनेस टेस्ट में पास हो जाने के बाद टीम में जगह मिल गई है. शोएब अख़्तर ने पहले ही टेस्ट सिरीज़ से अपना नाम वापस ले लिया था.
टीम के बारे में पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने कहा, "यह युवा और कम अनुभवी टीम ज़रूर है लेकिन खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. मैं ख़ुश हूँ कि मोहम्मद ख़लील ने फ़िटनेस टेस्ट पास कर लिया." टीम के बारे में पाकिस्तान के कोच बॉब वूल्मर और कप्तान इंज़माम-उल-हक़ से भी सलाह-मशविरा किया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता अब्बास ज़ैदी ने एक बयान में बताया, "समी और मोहम्मद ख़लील का फ़िटनेस टेस्ट हुआ और इसमें सफल रहे." पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का भारत दौरा कुछ दिन देर से शुरू हो सकता है. क्योंकि अब पाँच की बजाए छह एक दिवसीय मैच होंगे. पाकिस्तानी टीम: इंज़माम-उल-हक़ (कप्तान), युनूस ख़ान (उपकप्तान), तौफ़ीक़ उमर, सलमान बट, यासिर हमीद, युसूफ़ योहाना, आसिम कमाल, शोएब मलिक, कामरान अकमल, शाहिद अफ़रीदी, अब्दुल रज़्ज़ाक़, दानिश कनेरिया, अरशद ख़ान, राणा नवीद उल हसन, मोहम्मद समी और मोहम्मद ख़लील रिजर्व खिलाड़ी- राव इफ़्तिख़ार, अब्दुल रऊफ़ और फ़ैसल अख़्तर |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||