BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 19 फ़रवरी, 2005 को 07:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अनुभवी नहीं हैं पाकिस्तानी गेंदबाज़'

आमिर सुहैल
सुहैल मानते हैं कि पाकिस्तान की बॉलिंग धारदार है
भारत-पाकिस्तान श्रृंखलाः कौन कितने पानी में. दोनों टीमों की ताक़त की तुलना कर रहे हैं पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और मशहूर बल्लेबाज़ ज़हीर अब्बास.

भारत की विकेटों को अगर आप देखें तो वहाँ पर तो टर्निंग विकेट ही बनेगी और भारत के स्पिन गेंदबाज़ अपनी विकेटों को अच्छी तरह पहचानते हैं.

उन्हें एक-एक जगह का पता है कि कहाँ से गेंद कितना घूमेगी, जबकि पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाज़ी बहुत मज़बूत नहीं है.

दानिश कनेरिया ही एकमात्र ऐसे स्पिनर हैं जिन पर पाकिस्तान की टीम भरोसा कर सकती है. नवीद-उल राणा और कुछ और गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया था.

ऑस्ट्रेलिया की विकेटों पर उन्होंने अच्छी बॉलिंग की लेकिन भारत की विकेटों पर वो उतना ही अच्छा प्रदर्शन कर पाएँगे या नहीं, यह कह पाना संभव नहीं है क्योंकि ये सब के सब बहुत अनुभवी गेंदबाज़ नहीं हैं.

इसलिए पाकिस्तान की गेंदबाज़ी पर अभी सवालिया निशान लगा हुआ है. लाज़मी बात है कि भारतीय गेंदबाज़ी पाकिस्तान की अपेक्षा ज़्यादा मज़बूत और संतुलित है.

अगर दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी की तुलना करें तो क्या आपको ऐसा नहीं लगता कि पाकिस्तान का मध्यक्रम और निचला क्रम काफी मज़बूत है जिसका फ़ायदा पाकिस्तान को मिल सकता है.

ज़हीर अब्बास- दरअसल हमारे जो चोटी के बल्लेबाज़ हैं, ख़ासकर अनुभवी बल्लेबाज़ वो बल्लेबाज़ी में काफी नीचे खेलने आते हैं, चौथे और पाँचवें स्थान पर वो बल्लेबाज़ी करने आते हैं और एक दिवसीय क्रिकेट में तो वह चल जाता है.

लेकिन टेस्ट मैच में अगर आपके शुरू के तीन या चार बल्लेबाज़ जो अनुभवी बल्लेबाज़ नहीं हैं, जल्दी-जल्दी आउट हो जाएँ तो उससे टीम काफ़ी दबाव में आ जाती है.

हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के साथ पाकिस्तान की टीम, श्रृंखला हार गई फिर भी उसका प्रदर्शन उतना ख़राब नहीं रहा. कुछ मैच उसने जीते भी. पर पाकिस्तान के प्रदर्शन में इतना उतार-चढ़ाव क्यों देखने को मिल रहा है?

ज़हीर अब्बास- अभी तक पाकिस्तान की टीम तैयार नहीं हो पाई है जिसकी काफ़ी अरसे से कोशिश जारी है.

टीम में सलामी बल्लेबाज़ की जगह अभी पक्की नहीं हुई है, कभी विकेटकीपर से ओपनिंग कराई जाती हैं, तो कभी किसी बल्लेबाज़ को तीसरे स्थान से हटाकर ओपनर बना दिया जाता है.

टीम के साथ बहुत सारे प्रयोग लगातार किए जाते रहे हैं. अब हम उम्मीद कर रहे हैं कि जब भारत जाने वाली टीम तय हो जाएगी और भारत का दौरा करने के बाद टीम वापस लौटेगी, तब टीम में कुछ स्थिरता आएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>