|
पाकिस्तान अहमदाबाद में खेलने को राज़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अहमदाबाद में भारत के साथ एक दिवसीय मैच खेलने को तैयार हो गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार ख़ान ने ये जानकारी दी. बीबीसी के साथ बातचीत में शहरयार ख़ान ने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अहमदाबाद में एक दिवसीय मैच खेलने का प्रस्ताव मंज़ूर कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस बारे में बीसीसीआई को सूचना भी दे दी गई है. लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि कार्यक्रम में फेरबदल हो सकता है और इस कारण पाकिस्तान के भारत दौरे में कुछ देर हो सकती है. शहरयार ख़ान ने बताया कि अब बीसीसीआई दौरे का नया कार्यक्रम बनाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अहमदाबाद में टेस्ट मैच खेलने से मना कर दिया था. प्रस्ताव गुरुवार को बीसीसीआई ने नई दिल्ली में हुई अपनी कार्यकारी समिति की बैठक के बाद पीसीबी के पास नया प्रस्ताव भेजने का फ़ैसला किया था.
नए प्रस्ताव में बीसीसीआई ने अहमदाबाद में होने वाला टेस्ट मैच कोलकाता में कराने की पेशकश की थी और यह भी प्रस्ताव रखा था कि पाकिस्तान पाँच की जगह छह एक दिवसीय मैच खेले. प्रस्ताव में अहमदाबाद में छठा एक दिवसीय मैच आयोजित कराने की बात कही गई थी. बीसीसीआई के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार ख़ान ने बीबीसी के साथ बातचीत में कहा था कि उन्हें कोलकाता में खेलने पर ऐतराज़ नहीं है. लेकिन अब अहमदाबाद में एक दिवसीय मैच खेलने पर भी रज़ामंदी हो गई है. बीसीसीआई ने भी नई दिल्ली में गुरुवार को हुई बैठक के बाद यह कहा था कि अगर अहमदाबाद की जगह कोलकाता में टेस्ट मैच होता है तो फिर से कार्यक्रम बनाना होगा और दौरे में देरी हो सकती है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||