|
शोएब अख्तर को मिली कड़ी चेतावनी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर को चेतावनी दी गई है कि अगर उनके प्रदर्शन और स्वभाव में बदलाव नहीं आया तो उन्हें आगामी भारत दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाएगा. शोएब अख्तर को ख़राब फिटनेस के कारण पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से ही वापस भेज दिया गया था. शोएब अख्तर को चेतावनी देने का कारण सिर्फ उनकी ख़राब फिटनेस ही नहीं है. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयार खान ने शोएब के स्वभाव और रवैये पर सवाल उठाए हैं. खान ने शोएब से शुक्रवार को मुलाक़ात की है. पीसीबी के अनुसार खान ने शोएब से कड़े लफ्ज़ों में बात की है. शोएब को अपने रवैये के बारे में 48 घंटे के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देना है. ऑस्ट्रेलिया के अख़बारों का कहना है के दौरे के दौरान शोएब को बार और नाइट क्लबों में लगातार देखा गया. शोएब ने इन ख़बरों का खंडन किया है और अख़बारों में छपे चित्रों के बारे में वो कहते है कि ये जाली हैं. शोएब ने कहा " मैं बहुत दुखी हूं. इंटरनेट पर मेरे ख़िलाफ़ दुष्प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. वो मेरे घावों पर नमक छिड़क रहे हैं. यह मेरा चरित्र हनन कर रहे हैं. " उन्होंने कहा " मुझे पता है कि मुझे अपनी फिटनेस में सुधार करना है लेकिन मैंने कभी किसी को निराश नहीं किया. टीम को ज़रुरत थी तो सिडनी में मै पूरी तरह फिट न होने के बावज़ूद खेला." अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ गेदबाज़ के रुप में नाम कमा चुके शोएब को रावलपिंडी एक्सप्रेस भी कहा जाता है. लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्हें कई बार चोटों का सामना करना पड़ा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||