|
अहमदाबाद में खेलने से पाक का इनकार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आगामी भारत दौरे पर अहमदाबाद में टेस्ट मैच खेलने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार ख़ान ने बीबीसी हिंदी को बताया कि "हमें वहाँ खेलने पर कुछ आपत्तियाँ हैं जिनसे हमने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अवगत करा दिया है." शहरयार ख़ान ने इसकी वजह की तरफ़ इशारा करते हुए कहा, "हम मानते हैं कि वहाँ हालात अब ठीक हैं लेकिन उसकी यादें भी तो हैं. हमें डर है कि कहीं हालात बिगड़ न जाएँ." पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने ये भी कहा कि वो अहमदाबाद की जगह भारत में कहीं भी खेलने को तैयार हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष ने बीबीसी हिंदी सेवा से बातचीत में कहा है कि उन्हें "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने फ़ैसले की जानकारी दी है लेकिन लिखित रूप से कुछ नहीं मिला है." पाकिस्तानी दौरे का प्रस्तावित कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि भारत से लौटी सुरक्षा टीम की रिपोर्ट उन्हें मिल गई है, सीरिज़ की तारीख़ों और मैचों के स्थान के बारे में अंतिम फ़ैसला अगले दो-तीन दिन में ले लिया जाएगा. उन्होंने दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान की तैयारी के बारे में भी चिंता जताई, लेकिन कहा कि ये भारतीय बोर्ड का काम है और उम्मीद है कि वे समय पर इसे तैयार कर लेंगे. शहरयार ख़ान ने एक स्टेडियम के स्टैंड की हालत पर भी चिंता जताई, उन्होंने कहा कि जब भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए हज़ारों लोग जमा हों तो छोटी घटना भी बड़ी हो सकती है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||