|
पाकिस्तानी टीम का भारत दौरा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम 25 फ़रवरी से भारत का दौरा करेगी. इस दौरे में वह भारतीय टीम के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट और पाँच एकदिवसीय मैच खेलेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी पौने दो महीने लंबे इस दौरे के मैचों की तिथि और आयोजन स्थलों संबंधी ब्यौरे जारी नहीं किए हैं. पाकिस्तानी टीम का 1999 के बाद भारत का यह पहला औपचारिक दौरा होगा. पाकिस्तान के उस भारत दौरे में दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ 1-1 से बराबर रही थी. हालाँकि उसके तुरंत बाद दोनों टीमों ने कोलकाता में एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप का मैच खेला था. इसमें जीत पाकिस्तान की हुई थी. उल्लेखनीय है कि भारत ने राजनीतिक तनाव के चलते 2000 में पाकिस्तान के साथ अपने खेल संबंध तोड़ लिए थे. उसके बाद पिछले साल दोनों देशों के बीच फिर से क्रिकेट खेला गया जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान का सफल दौरा किया. भारतीय टीम 14 वर्षों में अपने इस पहले पाकिस्तान दौरे में 2004 में टेस्ट और एकदिवसीय दोनों सिरीज़ जीतने में सफल रही थी. दोनों देशों की टीमें अंतिम बार पिछले साल नवंबर में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की 75वीं सालगिरह के मौक़े पर विशेष तौर पर आयोजित एकदिवसीय मैच में कोलकाता में भिड़ी थीं. इस मैच में पाकिस्तान की टीम को छह विकेट से जीत मिली थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||