|
ऑस्ट्रेलिया के सामने पाकिस्तान पस्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ 3-0 से जीत ली है. सिडनी में हुए तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ़ 62 रन बनाने थे. जो उसने एक विकेट के नुक़सान पर बना लिया. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 304 और दूसरी पारी में 325 रन बनाए जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 568 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टुअर्ट मैकगिल ने इस मैच में कुल आठ विकेट लिए. जबकि पाकिस्तान की ओर से दानिश कनेरिया ने भी कुल आठ विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस टेस्ट में रिकी पोटिंग ने दोहरा शतक लगाया जबकि एडम गिलक्रिस्ट ने भी शतकीय पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में सलमान बट ने भी शतक जड़ा. जीत ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में हुआ पहला टेस्ट 491 रनों से और मेलबोर्न में हुआ दूसरा टेस्ट नौ विकेट से जीता था.
पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. जबकि सिरीज़ में अपनी शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के डेमियन मार्टिन को मैन ऑफ़ द सिरीज़ चुना गया. मार्टिन ने तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में दो शतकों की मदद से 310 रन बनाए. उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन और मेलबोर्न टेस्ट की पहली पारी में 142 रन बनाए थे. सिडनी में हुए तीसरे टेस्ट के आख़िरी दिन पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी एक विकेट के नुक़सान पर 67 रन से आगे खेलना शुरू किया. पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया से 264 रनों से पिछड़ा हुआ था. पाकिस्तानी पारी सबसे पहले आउट हुए सलामी बल्लेबाज़ यासिर हमीद. उन्होंने 63 रन बनाए और शेन वॉर्न की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हुए. कप्तान युसूफ़ योहाना और युनूस ख़ान के बीच तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन पाकिस्तान की टीम का स्कोर जब 164 रन था तो एक के बाद एक करके उसके दो विकेट गिर गए. पहले आउट हुए कप्तान योहाना जिन्होंने 30 रन बनाए. इसके तुरंत बाद युनूस ख़ान भी 44 रन के निजी स्कोर पर चलते बने. आसिम कमाल और शाहिद अफ़रीदी ने पाकिस्तान को संकट से निकालने की अच्छी कोशिश की. लेकिन अफ़रीदी दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से रन आउट हो गए. उन्होंने 46 रन बनाए.
इसके बाद तो पाकिस्तान संभल नहीं पाया और उसके विकेट लगातार गिरते रहे. हालाँकि दूसरे छोर पर आसिम कमाल टिके हुए थे. कमाल आख़िरी विकेट के रूप में आउट हुए. उन्होंने पाकिस्तान की दूसरी पारी में सर्वाधिक 87 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से शेन वॉर्न ने चार विकेट और स्टुअर्ट मैकगिल ने तीन विकेट चटकाए. गिलेस्पी और वॉटसन को एक-एक विकेट मिले. इस तरह पाकिस्तान की दूसरी पारी 325 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दूसरी पारी में 62 रनों का लक्ष्य मिला. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जस्टिन लैंगर और मैथ्यू हेडन ने आक्रमक शुरुआत की. लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 58 रन था यानी उसे जीत के लिए सिर्फ़ चार रनों की ज़रूरत थी, लैंगर 34 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें कनेरिया ने आउट किया. कप्तान रिकी पोंटिंग ने पिच पर आते ही चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||