BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
खेल में सुधार लाने की चेतावनी
ग़ुस्साए प्रशंसक
कराची में ग़ुस्सा उतारते पाकिस्तानी क्रिकेट समर्थक
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सदस्यों को चेतावनी दी है कि वे टीम में अपनी जगह पक्की नहीं समझें.

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है.

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 491 रन के भारी अंतर से हराया. उसने दूसरी पारी में पाकिस्तानी टीम को मात्र 72 रन पर आउट कर दिया.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार ख़ान ने मंगलवार को कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट खेलने वाले देशों में गौरवशाली स्थान रखता है. हम टीम के प्रदर्शन में एक नियमितता चाहते हैं."

उन्होंने कहा, "यदि मौजूदा टीम ने खेल नहीं सुधारी तो हम आने वाले दौरों के लिए अन्य खिलाड़ियों को आज़माएँगे."

 हमें पता है कि नए कोच बॉब वूल्मर के आने के बाद खिलाड़ियों को तालमेल बिठाने के लिए थोड़ा समय चाहिए. लेकिन हम कम से कम उनसे खेल में संघर्ष की उम्मीद तो करते ही हैं.
शहरयार ख़ान

ख़ान ने कहा, "हमें पता है कि नए कोच बॉब वूल्मर के आने के बाद खिलाड़ियों को तालमेल बिठाने के लिए थोड़ा समय चाहिए. लेकिन हम कम से कम उनसे खेल में संघर्ष की उम्मीद तो करते ही हैं."

इससे पहले कराची में मंगलवार को क़रीब 150 लोगों की एक भीड़ ने कोच वूल्मर, कप्तान इंज़माम उल हक़, उपकप्तान युसूफ़ योहाना और मुख्य चयनकर्ता वसीम बारी के पुतले जलाए.

इसी के साथ पूर्व कोच जावेद मियाँदाद ने नए कोच की नए सिरे आलोचना शुरू कर दी है.

उन्होंने कहा कि ख़राब प्रदर्शन के लिए हमेशा खिलाड़ियों को ही दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए और वूल्मर को चाहिए कि वह खिलाड़ियों का साथ दें.

इस साल खेले छह टेस्ट मैचों में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम चार बार पराजित हुई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>