BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 03 जनवरी, 2005 को 15:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सूनामी: विशेष मैच में कप्तान गांगुली
सौरभ गांगुली
भारत के और भी कई खिलाड़ी है एशिया एकादश में
सूनामी प्रभावितों के सहायतार्थ खेले जाने वाले प्रदर्शनी क्रिकेट मैच के लिए सौरभ गांगुली को एशिया एकादश का कप्तान बनाया गया है.

एशिया एकादश और आईसीसी एकादश का मुकाबला सोमवार को आस्ट्रेलिया के मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. दो एकदिनी मैचों की इस सिरीज से होने वाली आय सूनामी प्रभावितों को दी जाएगी.

सौरभ गांगुली को एशियाई एकादश का कप्तान बनाने की घोषणा ढाका मे एशिया क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी अशरफ उल हक ने की.

टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले चार देशों से चुनी गई एशिया एकादश टीम में भारत के अधिक खिलाड़ी है. टीम में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग, ज़हीर खान और लेग स्पिनर अनिल कुंबले को चुना गया है.

श्रीलंका से सनत जयसूर्या, मारवन अटापटू, कुमार संघकारा, मुथैया मुरलीधरन और चमिंडा वास को टीम में जगह मिली है.

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर और मध्य क्रम के बल्लेबाज़ युसुफ योहाना टीम में हैं जबकि बांग्लादेश की ओर से सिर्फ एक खिलाड़ी आलोक कापाली को टीम में लिया गया.

हक ने बताया कि पाकिस्तान के कई खिलाड़ी घायल हैं और पाकिस्तान इस समय आस्ट्रेलिया में खेल भी रहा है इसलिए उनके कम खिलाड़ी हैं.

आईसीसी एकादश

रिकी पोंटिंग
पोंटिंग की टीम में लारा और वार्न भी शामिल हैं

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद एकादश की टीम पहले ही चुनी जा चुकी है जिसकी घोषणा आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान सर रिचर्ड हैडली ने की थी.

टीम के कप्तान हैं रिकी पोंटिंग और टीम के स्टार खिलाडियों में शामिल हैं वेस्टइंडीज़ के ब्रायन लारा, न्यूजीलैंड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग, ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न, एडम गिलक्रिस्ट, ग्लेन मैकग्रा और इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ डैरन गाफ.

आयोजकों को उम्मीद है कि इन दो मैचों से लाखों डालर की आय होगी जिससे सूनामी प्रभावितों को सार्थक योगदान दिया जा सकेगा.

मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में अस्सी हज़ार लोग बैठ सकते हैं और उम्मीद है कि इन मैचों की सारी टिकटें बिक जाएंगी.

सूनामी लहरों से मची तबाही में अब तक एक लाख 40 हज़ार लोग मारे जा चुके हैं और दस देश इससे प्रभावित हुए हैं. इससे प्रभावित दो देशों श्रीलंका और भारत में क्रिकेट काफी लोकप्रिय है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>