|
भारत के न्यूज़ीलैंड जाने की आशा कम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि अगर उनके सामने श्रीलंका की जगह न्यूज़ीलैंड जाकर श्रृंखला खेलने का प्रस्ताव आता है तो उसे मानने की संभावना कम ही है. सूनामी लहरों से देश में हुई तबाही के कारण न्यूज़ीलैंड पहुँचने के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम का दौरा रद्द कर दिया गया है. श्रीलंका ने अपने दौरे में केवल एक वन डे मैच खेला है जो वह हार गई. श्रीलंका के दौरे के टलने के बाद न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मार्टिन स्नीडेन ने ये उम्मीद जताई कि भारतीय टीम को श्रीलंका की जगह खेलने के लिए तैयार किया जा सकता है. भारतीय क्रिकेट अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें अभी तो न्यूज़ीलैंड के बोर्ड की तरफ़ से कोई सूचना नहीं मिली है मगर ऐसा प्रस्ताव आता भी है तो उन्हें संदेह है कि इसे माना जाएगा. क्रिकेट अधिकारी अमृत माथुर ने कहा,"हमारे खिलाड़ी पिछले छह महीने से व्यस्त हैं और फ़रवरी में पाकिस्तान के भारत दौरे से पहले उनको आराम की ज़रूरत है". भारत के नहीं खेल पाने की सूरत में न्यूज़ीलैंड के सामने कोई विकल्प नहीं बचेगा क्योंकि सभी अन्य देश अभी व्यस्त हैं. नुक़सान मार्टिन स्नीडेन ने उम्मीद जताई है कि अगले दो वर्षों में श्रीलंका का दौरा दोबारा आयोजित किया जा सकता है ताकि टेलीविज़न प्रसारण के अधिकारों के लिए तय राशि का नुक़सान ना हो. मार्टिन स्नीडेन ने कहा,"शुरूआती तौर पर तो जो नुक़सान होगा वह न्यूज़ीलैं और श्रीलंका दोनों के लिए बहुत गंभीर होगा लेकिन अगर दौरा दोबारा आयोजित होता है तो इसे कम किया जा सकता है". इस श्रृंखला के लिए जो बीमा हुआ था उसमें बरसात के कारण मैच ना होने की सूरत में केवल टिकटों की बिक्री से होनेवाली कमाई की भरपाई का बीमा किया गया था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने श्रीलंका के दौरे को रद्द करने का फ़ैसला किया था और उसने कहा है कि मेहमान टीम को वापसी के लिए सज़ा नहीं दी जाएगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी मैल्कम स्पीड ने कहा है कि श्रीलंका में भयंकर तबाही को देखते हुए दौरा टालने के फ़ैसले की वजह वो समझते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||