BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 29 दिसंबर, 2004 को 21:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अरबों डॉलर की ज़रूरतः पॉवेल
इंडोनेशिया में तबाही
सूनामी ने सिर्फ़ जान नहीं ली है बल्कि सारी सुविधाएँ ध्वस्त कर दी हैं
अमरीकी विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल ने कहा है कि हिंद महासागर में सूनामी के कहर के बाद राहत और पुनर्वास कार्य के लिए बहुत बड़ी धनराशि की ज़रूरत पड़ेगी.

अमरीकी विदेश मंत्री ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के बाद दुनिया भर के देशों को एकजुट होकर एक बहुत बड़ा राहत कार्यक्रम चलाना होगा.

बीबीसी के साथ एक बातचीत में पॉवेल ने कहा है कि "शुरूआती तौर पर मानवीय त्रासदी से लोगों को उबारने का काम करना होगा लेकिन दूसरे दौर में दीर्घकालिक कार्रवाई होगी जिसका उद्देश्य तबाह हुई सुविधाओं को दोबारा बहाल करना होगा."

अमरीकी विदेश मंत्री ने कहा कि इस काम में अरबों डॉलर लगेंगे. उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया और श्रीलंका पर सबसे बुरी मार पड़ी है इसलिए उन्हें दीर्घकालिक सहायता की ज़रूरत है.

अमरीकी विदेश मंत्री ने बताया कि सहायता पहुँचाने के लिए अमरीका ने तीन प्रमुख देशों के साथ मिलकर एक समूह बनाया है जो राहत के काम की निगरानी करेगा.

ये तीन देश हैं--भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया.

अपील

पॉवेल ने कहा कि यह समूह संयुक्त राष्ट्र और दूसरी सहायता एजेंसियों के साथ सहयोग करके काम करेगा और उन स्थानों पर सहायता पहुँचाने की कोशिश करेगा जहाँ उसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है.

श्रीलंका में भी बहुत सारा प्रभावित क्षेत्र में संपर्क स्थापित नहीं हुआ है
श्रीलंका में पीड़ित महिला

कॉलिन पॉवेल ने धनी देशों से अपील की कि वे इस आपदा से निबटने में सहायता करें, उन्होंने कहा कि "जिन देशों के पास साधन हैं यह उनकी नैतिक ज़िम्मेदारी है कि वे आगे आएँ."

सूनामी लहरों से हुई तबाही के बारे भयावह जानकारियों के आने का सिलसिला जारी है और जैसे-जैसे तस्वीर साफ़ हो रही है इस आपदा की मार का अनुमान लग रहा है.

भारी तबाही

संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का अनुमान है कि हिंद महासागर के आसपास बसे ग्यारह देशों में कम से कम अस्सी हज़ार लोग मारे जा चुके हैं.

अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसी रेडक्रॉस का तो अनुमान है कि इस आपदा में एक लाख तक लोग मारे जा चुके हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि इस आपदा के बाद कम से कम तीस लाख लोग ऐसे हैं जिन तक तत्काल सहायता पहुँचाए जाने की ज़रूरत है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गंदे पानी और लाशों के सड़ने से महामारी फैलने की आशंका भी जताई है और कहा है कि इसके लिए जल्दी ही ठोस उपाय करने होंगे वर्ना बड़ी संख्या में लोग संक्रामक रोगों की चपेट में आ जाएँगे.

News image
कहाँ और कैसे शुरु हुई सुनामी लहरें?

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>