|
पाकिस्तान छह विकेट से जीता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोलकाता में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की 75वीं सालगिरह पर भारत के ख़िलाफ़ मैच में पाकिस्तान छह विकेट से जीत गया है. पाकिस्तान की जीत में प्रमुख भूमिका निभाई सलमान बट ने. जिन्होंने एक दिवसीय मैच में अपना पहला शतक बनाया. सलमान बट 109 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 293 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन पाकिस्तान ने संभल कर खेलते हुए 49 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान की ओर से दो महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. पहले शोएब मलिक और सलमान बट के बीच फिर सलमान बट और कप्तान इंज़माम-उल-हक़ के बीच. पहला विकेट सिर्फ़ 15 रन पर गिर जाने के बाद शोएब मलिक और सलमान बट के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई. जबकि चौथे विकेट के लिए कप्तान इंज़माम और सलमान बट के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई. कप्तान इंज़माम-उल-हक़ 49वें ओवर में 75 रन बनाकर आशीष नेहरा की गेंद पर आउट हुए. सलमान बट को तो एक समय मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा. लेकिन युसूफ़ योहाना के आउट होने पर एक बार फिर वे पिच पर लौटे. योहाना ने 18 रन बनाए और उन्हें आशीष नेहरा ने आउट किया. शोएब मलिक 61 रन बनाकर वीरेंदर सहवाग की गेंद पर कैफ़ के हाथों कैच आउट हुए. यूनुस ख़ान को तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान ने अपने दूसरे ओवर में सहवाग के हाथों पहली स्लिप में कैच आउट कराया. यूनुस ख़ान बिना कोई रन बनाए ही पैवेलियन लौटे हैं. भारतीय पारी इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 292 रन बनाए. बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और सिर्फ़ 62 गेंदों पर 78 रन ठोके. युवराज ने अपनी इस शानदारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए. वो पारी ख़त्म होने से कुछ देर पहले ही नवीद-उल-हसन की गेंद पर आउट हो गए.
भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने 48, वीरेंदर सहवाग ने 53 और वीवीएस लक्ष्मण ने धुआँधार 43 रन बना कर भारतीय पारी को कभी लड़खड़ाने नहीं दिया. लेकिन सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड 16-16 रन ही बना पाए. पाकिस्तान की तरफ़ से सिर्फ़ शाहिद अफ़रीदी ही भारतीय बल्लेबाज़ों को कुछ हद तक रोक पाए. उन्होंने 10 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए. अफ़रीदी को छोड़ कर बाक़ी सभी पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की धुनाई हुई. शोएब अख़्तर ने 9 ओवर में 55, नवीद-उल-हसन ने 9 ओवर में 67 और मोहम्मद समी ने 6 ओवर में 51 रन दिए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की 75वीं जयंती मनाने के लिए खेले जा रहे इस मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
पारी की शुरुआत की सचिन और सहवाग ने लेकिन भारत को पहला झटका सचिन के रूप में लगा जब वो सिर्फ़ 16 रन बना कर रन आउट हो गए. उनकी जगह आए वीवीएस लक्ष्मण आक्रामक बल्लेबाज़ी कर रहे थे जब 43 के स्कोर पर उन्हें शाहिद अफ़रीदी की गेंद पर कामरान अकमल ने कैच आउट कर लिया. सहवाग ने लक्षमण का अच्छा साथ दिया लेकिन 53 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर वो भी अफ़रीदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. भारतीय पारी में सबसे अच्छी साझेदारी रही गांगुली और युवराज की जिन्होंने पाँचवें विकेट के लिए 74 रन जोड़े. गांगुली के आउट होने के बाद कैफ़ ने भी युवराज का अच्छा साथ निभाया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||