BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 12 नवंबर, 2004 को 09:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गांगुली विशेष मैच के लिए फ़िट
तेंदुलकर और गांगुली
इडेन गार्डेन पर अभ्यास करते सचिन और सौरभ
कोलकाता में शनिवार को पाकिस्तान के विरूद्ध विशेष मैच में भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली खेल सकेंगे.

शुक्रवार को हुए परीक्षण में गांगुली अपनी फ़िटनेस साबित करने में कामयाब रहे.

गांगुली ने शुक्रवार को लगभग तीन घंटे तक अभ्यास किया जिसके बाद टीम के फ़िजियो एंड्र्यू लीपस ने उनको खेलने के लिए हरी झंडी दे दी.

प्रख्यात इडेन गार्डेन स्टेडियम में यह विशेष मैच भारतीय क्रिकेट बोर्ड की 75वीं जयंती मनाने के लिए करवाया जा रहा है.

दोनों ही तरफ़ की टीमें कोलकाता पहुँच चुकी हैं और उन्होंने वहाँ अभ्यास भी किया है.

टीम

भारतः सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, श्रीधरन श्रीराम, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, ज़हीर ख़ान, इरफ़ान पठान, आशीष नेहरा, अजीत अगरकर और दिनेश कार्तिक.

पाकिस्तानः इंज़मामुल हक़, यूसुफ़ योहाना, तौफ़ीक उमर, इमरान फ़रहत, सलमान बट्ट, शाहिद अफ़रीदी, शोएब मलिक, यूनिस ख़ान, अब्दुल रज़्ज़ाक़, आमिर बशीर, कामरान अकमल, शोएब अख़्तर, मोहम्मद समी, रियाज़ अफ़रीदी और राना नवीदुल हसन.

पूर्व कप्तानों का सम्मान

भारत और पाकिस्तान के बीच होनेवाले विशेष मैच में दोनों ही देशों के लिए कप्तानी करनेवाले 19 खिलाड़ी जुटेंगे.

इनमें दोनों देशों के लिए विश्व कप जीतनेवाले कपिल देव और इमरान जैसे खिलाड़ी भी होंगे और सौरभ गांगुली व इंज़मामुल हक़ जैसे मौजूदा कप्तान भी.

पाकिस्तान की ओर से पूर्व कप्तान हनीफ़ मोहम्मद, इम्तियाज़ अहमद, इंतिख़ाब आलम और ज़हीर अब्बास मैच में उपस्थित रहेंगे.

भारत की ओर से नारी कॉंट्रैक्टर, चंदू बोर्डे, अजित वाडेकर, श्रीनिवास वेंकटराघवन, बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर, कपिल देव, गुंडप्पा विश्वनाथ, दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री और कृष्णामाचारी ऐसे पूर्व कप्तान होंगे जिनको सम्मानित किया जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>