|
विशेष मैच में एशिया एकादश पराजित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सूनामी पीड़ितों की सहायता के लिए आयोजित एकदिवसीय क्रिकेट मैच में आईसीसी विश्व एकादश की टीम ने एशिया एकादश को 112 रनों से हरा दिया है. विश्व एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एशिया एकादश के ख़िलाफ आठ विकेट पर 344 रन बनाए जिसके जवाब में एशिया एकादश की पूरी टीम 232 रनों पर ही सिमट गई. एशिया एकादश की ओर से सबसे अच्छा प्रदर्शन राहुल द्रविड़ का रहा जिन्होंने सर्वाधिक 75 रन बनाए. हालांकि द्रविड़ का साथ कोई भी नहीं निभा सका. सनत जयसूर्या ने 28 रन बनाए और वीरेंदर सहवाग ने 45 रनों का योगदान दिया लेकिन ये योगदान जीत के लिए काफी नहीं था. कप्तान सौरभ गांगुली ने भी निराश किया और सिर्फ 22 रन ही बना सके. विश्व एकादश की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे डैनियल वेटोरी जिन्होंने 10 ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट लिए. शेन वार्न को दो विकेट मिले. इससे पहले कप्तान रिकी पोंटिग के शानदार शतक (115) और क्रिस क्रेन्स के ताबड़तोड़ 69 रनों की मदद से विश्व एकादश ने 50 ओवर में 344 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. विश्व एकादश की ओर से ब्रायन लारा ने भी महत्वपूर्ण 52 रन बनाए. टीम की शुरुआत अच्छी नही रही थी और पहले विकेट के रुप में क्रिस गेल सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे. गेल को जहीर खान की गेंद पर विकेटकीपर संगकारा ने लपका. इसके बाद कप्तान पोंटिंग ने धुआंधार बल्लेबाजी की. उन्होंने गिल्क्रिस्ट के साथ दूसरे विकेट की साझेदारी में 49 रन बनाए जबकि पोंटिंग और लारा के बीच तीसरे विकेट की साझेदारी में बने 122 रन. पोंटिंग 115 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. उन्हें अनिल कुंबले की गेंद पर संगकारा ने स्टंप कर दिया. ब्रायन लारा का विकेट भी कुंबले को ही मिला जिन्हें चमिंडा वास ने कैच किया. एशिया एकादश की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे मुथैया मुरलीधरन जिन्होंने 10 ओवर में 59 रन देकर तीन विकेट लिए. कुंबले और जहीर खान को दो दो विकेट मिले. मैच के टिकटों की बिक्री से होने वाली आय सूनामी प्रभावितों की सहायता के लिए दी जाएगी. सोमवार को मेलबोर्न में विश्व एकादश टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. टॉस उछाला ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जॉन हॉवर्ड ने.
मैच के सारे 78 हज़ार टिकट हाथोंहाथ बिक गए थे. खेल शुरू होने से पहले सूनामी पीड़ितों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा गया. एशियाई एकादश की टीम- सौरभ गांगुली(कप्तान), सनत जयसूर्या, वीरेन्दर सहवाग, राहुल द्रविड़, युसूफ़ योहाना, कुमार संगकारा, अब्दुल रज़्ज़ाक़, चमिंडा वास, ज़हीर ख़ान, अनिल कुंबले, मुथैया मुरलीधरन, आलोक कपाली(12वाँ खिलाड़ी), सचिन तेंदुलकर(13वाँ खिलाड़ी)
शेष विश्व एकादश की टीम- रिकी पोंटिंग(कप्तान), मैथ्यू हेडन, एडम गिलक्रिस्ट, स्टीफ़न फ़्लेमिंग, ब्रायन लारा, क्रिस गेयल, क्रिस केयर्न्स, शेन वार्न, ग्लेन मैकग्रा, डैरेन गफ़, डैनियल विटोरी, ड्वायने ब्रेवो(12वाँ खिलाड़ी) |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||