|
सूनामी पीड़ितों के लिए एमसीसी की पहल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सूनामी पीड़ितों की मदद के लिए खिलाड़ियों और खेल जगत से जुड़े संगठनों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है. इसी कड़ी में अब लंदन के प्रतिष्ठित मेरिलिबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का भी नाम जुड़ गया है. लंदन का ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान इसी क्लब का है. क्लब ने घोषणा की है कि सूनामी के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके श्रीलंका के गॉल क्रिकेट स्टेडियम के पुनर्निर्माण के लिए लिए वह 25 हज़ार पाउंड यानी क़रीब 20 लाख रुपए देगा. सहयोग राशि जुटाने के लिए लार्ड्स के लाउंज रूम में एक कार्यक्रम आयोजित कराने की योजना बनाई जा रही है. साथ में एक विशेष क्रिकेट मैच के आयोजन पर भी विचार हो रहा है. मदद एमसीसी के सचिव रोजर नाइट ने बताया, "हम ऐसे कई संगठनों की मदद करना चाहते हैं जो ऐसे समय में जी-जान से काम कर रहे हैं."
इस समय लॉर्ड्स के पवेलियन में काम चल रहा है जिसके बाद सूनामी अपील के बारे में और विवरण जारी किए जाएँगे. इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ियों ने पहले ही सहायता कोष में अपनी ओर से योगदान कर दिया है. नाइट इस बात से ख़ुश हैं कि ऐसी आपदा के बाद राहत कार्यों में क्रिकेट भी अपना योगदान कर रहा है. उन्होंने कहा, "सूनामी से हुई व्यापक तबाही से सभी सकते में हैं. अब प्रभावित इलाक़ों को इससे उबरने के लिए ज़रूरी संसाधन भेजे जाने चाहिए." एमसीसी ने सूनामी पीड़ितों के लिए विशेष मैच कराने के मामले पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड से संपर्क किया है. सूनामी के कारण श्रीलंका में भी काफ़ी तबाही हुई है और गॉल का क्रिकेट स्टेडियम पर भी इसकी मार पड़ी है. गॉल स्टेडियम में 1998 से अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहे हैं. समुद्र से क़रीब होने के कारण यह स्टेडियम काफ़ी ख़ूबसूरत दिखता है लेकिन इसी कारण सूनामी लहरों का क़हर भी उसे झेलना पड़ा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||