|
सूनामी की मार दक्षिण एशियाई खेलों पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इस साल अगस्त में श्रीलंका में होने वाले 10वें दक्षिण एशियाई खेल सूनामी के प्रभाव के कारण रद्द कर दिए गए हैं. श्रीलंका के खेल मंत्री जीवन कुमारतुंग ने बीबीसी को बताया कि देश की स्थिति देखते हुए सरकार ने यह निर्णय किया है. उन्होंने बताया कि इस बारे में उन सभी देशों से भी विचार-विमर्श किया गया जो दक्षिण एशियाई खेलों में हिस्सा लेते हैं. कुमारतुंग ने कहा कि अब 10वें दक्षिण एशियाई खेल वर्ष 2006 में आयोजित किए जाएँगे. हालाँकि अभी खेलों की तारीख़े के बारे में कोई फ़ैसला नहीं किया गया है. श्रीलंका के अलावा दक्षिण एशियाई खेलों में भारत, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, मालदीव हिस्सा लेते हैं. 26 दिसंबर को हिंद महासागर में आए भूकंप के कारण श्रीलंका में 30 हज़ार से भी ज़्यादा लोग मारे गए हैं और लाखों बेघर हो गए हैं. कुमारतुंग ने बताया कि व्यापक तबाही को देखते हुए सरकार ने यह फ़ैसला किया है. उन्होंने बताया, "यह धूम-धड़ाके के साथ खेलों के आयोजन का समय नहीं है. इसलिए हमें अगले साल तक इंतज़ार करना होगा." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||