 |  श्रीलंका में भी सूनामी से भारी तबाही हुई है |
श्रीलंका में तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई ने कहा है कि सरकार भूकंप और सूनामी लहरों से प्रभावित उनके नियंत्रण वाले इलाक़ों में ठोस स्तर पर राहत और पुनर्वास कार्य करने में गंभीर नज़र नहीं आ रही है. एलटीटीई विद्रोहियों का कहना है कि उनके प्रभाव वाले इलाक़ों में भी लाखों लोग सूनामी लहरों से प्रभावित हुए हैं जिन्हें राहत और पुनर्वास सहायता की सख़्त ज़रूरत है. ग़ौरतलब है कि श्रीलंका सरकार और तमिल विद्रोहियों ने देश के पूर्व और उत्तर में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाक़ों में राहत आपूर्त में समन्वय के लिए एक समिति का गठन किया था. लेकिन विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाक़े में मौजूद एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि विद्रोही सरकार दीर्घकालीन राहत और पुनर्वास उपायों के बारे में शंकित हैं और कहा है कि उनसे इन उपायों के बारे में विचार-विमर्श नहीं किया गया. बीबीसी संवाददाता के अनुसार विद्रोहियों ने उम्मीद जताई है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस मामले में यह सुनिश्चित करेगा कि सभी प्रभावितों को समुचित सहायता मिल सके और उनका टिकाऊ पुनर्वास किया जा सके. |