|
दक्षिण भारत में दो हज़ार की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडोनेशिया में आए भूकंप के बाद उठे समुद्री लहरों से भारत में सबसे ज़्यादा तबाही दक्षिणी राज्यों में हुई है. यहाँ दो हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. अकेले तमिलनाडु में 1750 लोगों के मारे जाने की पुष्टि ख़ुद मुख्यमंत्री जे जयललिता ने की है. अंडमान निकोबार में भी स्थिति गंभीर है. राज्य के पुलिस महानिदेशक शमशेर देयोल ने बीबीसी को बताया है कि मरने वालों की संख्या बढ़कर एक हज़ार तक हो सकती है. उन्होंने बताया कि 250 शव बरामद किए जा चुके हैं और 750 लोग लापता है. दूसरी ओर केरल में पुलिस महानिदेशक ने बताया है कि यहाँ मरने वालों की संख्या बढ़कर 107 तक पहुँच गई है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के रिहाइशी इलाक़ों में भी पानी घुस गया. राज्य में एक परमाणु रिएक्टर को भी पानी घुसने के कारण बंद करना पड़ा है. भरोसा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने टेलिविज़न पर अपने संदेश में प्रभावित राज्यों को हर तरह की सहायता देने का भरोसा दिलाया है. तबाही सुबह-सुबह हुई और बहुत लोग जब तक इसकी गंभीरता समझ पाते, तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी. कई लोग तो सुबह-सुबह मरीना बीच पर टहलने निकले और तेज़ समुद्री लहरों में बह गए. दो हज़ार किलोमीटर के समुद्र तटीय इलाक़े में कई जगह मछुआरों के शव पड़े देखे गए. तमिलनाडु में सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है कुड्डालूर ज़िला. जहाँ 800 से भी ज़्यादा लोग मारे गए और बड़ी संख्या में लोग लापता हैं. भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर राहत और बचाव कार्य में लगे हैं. क़रीब 500 लोग एक पर्यटक स्थल विवेकानंद रॉक मेमोरियल के पास फँसे हुए हैं. मुख्यमंत्री जयललिता ने मारे गए लोगों के परिवारजनों को एक लाख रुपया देने की घोषणा की है. अंडमान निकोबार में भी स्थिति गंभीर है. वहाँ से ख़बरें देर से आ रही हैं. बीबीसी के साथ बातचीत में राज्य के पुलिस महानिरीक्षक शमशेर देयोल ने बताया कि एक हज़ार से भी ज़्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है. उन्होंने बताया कि 250 लोगों के शव तो बरामद किए जा चुके हैं लेकिन अभी भी 750 से ज़्यादा लोग लापता हैं. प्रभाव बीबीसी संवाददाता गीता पांडे ने राजधानी पोर्ट ब्लेयर से ख़बर दी है कि राज्य का मुख्य बंदरगाह बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
कई लोग घर से बाहर रहने को विवश हैं क्योंकि उनके घरों में पानी भरा हुआ है. राज्य का प्रमुख राजमार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है और कई जगह इसमें गड्ढे बन गए हैं. काकोली रॉय ने रोते हुए बीबीसी को बताया, "एक क्षण में हमारी ज़िंदगी भर की कमाई नष्ट हो गई." समुद्री लहरों में काकोली का घर बर्बाद हो गया है. दूसरी ओर केरल में मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 107 पहुँच गई है. राज्य के पुलिस महानिदेशक हॉर्मिस थराकन ने बताया कि दक्षिणी केरल के कोल्लम और एलेपी सबसे ज़्यादा प्रभावित ज़िले हैं. सैकड़ों लोगों को कई जगह अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और राहत और बचाव कार्य ज़ोर-शोर से चल रहा है. आँध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के बंदरगाह में पानी भर गया है. अधिकारियों का कहना है कि नौ सेना और वायु सेना को भी राहत कार्यों में लगाया गया है. यहाँ कम से कम 60 लोग मारे गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||