|
हेती में तूफ़ानः मरनेवालों की संख्या हज़ार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कैरीबियाई देश हेती में जीन नामक तूफ़ान के कारण मरनेवालों की संख्या 1000 से ऊपर चली गई है. स्थानीय और संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का कहना है कि इस तूफ़ान के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद अभी भी 1200 लोग लापता हैं. राहतकर्मियों को भय है कि पानी पीछे हटने पर कई और शव बरामद किए जा सकते हैं. संयुक्त राष्ट्र की संस्था विश्व खाद्य कार्यक्रम का अनुमान है कि अभी लगभग एक लाख 75 हज़ार लोग बिना भोजन-पानी और बिजली के रहने को मजबूर हैं. संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि हेती के लिए तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए. भारी तबाही तूफ़ान से सबसे ज़्यादा प्रभावित गोनाइव नामक शहर हुआ है. अभी यहाँ पीड़ितों को राहत पहुँचाने और शवों की सामूहिक अंत्येष्टि चल रही है ताकि महामारी को रोका जा सके. हेती के प्रधानमंत्री ने कहा है,"यहाँ महामारी का ख़तरा है..बिजली नहीं है और मुर्दाघर काम नहीं कर रहे हैं". हेती में मौजूद एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि वहाँ भारी तबाही देखी जा सकती है. सड़कों और गलियों में मलबों और कीचड़ का ढेर लगा हुआ है और स्थानीय लोग कभी-कभी कमर तक कीचड़ के बीच से अपने ज़रूरी सामान लेकर जा रहे हैं. कई जगह लोगों ने मकानों की छतों पर शरण ली हुई है और उनके आस-पास पानी में शव तैर रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||