|
हेती में बाढ़ में 600 लोग मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कैरीबियाई देश हेती में जियान नामक तूफ़ान के बाद अचानक आई बाढ़ के कारण लगभग 600 लोग मारे गए हैं. संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने बताया है कि अकेले तटवर्ती शहर गोनाइवस में 500 लोगों की मौत हुई है. जबकि नज़दीक के एक दूसरे शहर पोर्ट-डी-पेक्स में 56 लोग मारे गए. अभी ला टॉर्टू नाम के एक द्वीप की स्थिति अभी विशेष रूप से चिंताजनक बताई जा रही है जो लगभग पूरी तरह पानी में डूब चुका है. संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों का कहना है कि मरनेवालों की संख्या और ऊपर जा सकती है. बाढ़
अधिकारियों ने बताया कि दो दिन तक लगातार बारिश होने के बाद अचानक एक नदी अपना किनारा तोड़कर शहर में चली आई. हेती के अंतरिम प्रधानमंत्री गेरार्ड लॉटॉर्टू ने बाढ़ की हालत को देखते हुए अंतराष्ट्रीय सहायता माँगी है. उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाक़े के सबसे बड़े शहर गोनाइवेस में 80 हज़ार लोग अभी बिना भोजन-पानी के हैं. यहाँ लोगों ने अपने घरों की छतों पर शरण ली हुई है जबकि आने-जाने के सारे रास्ते पानी में डूबे हुए हैं. बाढ़ में अपनी बेटी की मौत और एक बच्चे के लापता हो जाने से आहत जेस्नर एस्टिमेबल ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस से कहा,"मेरे पास केवल दुःख और वो कपड़े बचे हैं जिन्हें मैंने पहना हुआ है". हेती में इस वर्ष मई महीने में भी एक तूफ़ान आया था जिसमें लगभग तीन हज़ार लोग मारे गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||