|
बांग्लादेश में गंभीर कुपोषण की चेतावनी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि बांग्लादेश में बाढ़ के बाद बच्चों और महिलाओं को बेहद गंभीर कुपोषण का सामना करना पड़ सकता है. संगठन का कहना है कि अगर इस बारे में तत्काल कुछ नहीं किया गया तो अगले छह से आठ महीने में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कुपोषण के शिकार बच्चों की संख्या 10 लाख तक जा सकती है. संयुक्त राष्ट्र में बच्चों के लिए काम करनेवाली संस्था यूनिसेफ़ के एक अधिकारी ने कहा,"हम इस बारे में तत्काल क़दम उठा रहे हैं". बांग्लादेश में इस वर्ष पिछले छह साल की सबसे गंभीर बाढ़ आई जिसके कारण लगभग 600 लोगों की मौत हो गई. सितंबर महीने में एक बार फिर बांग्लादेश को बाढ़ का सामना करना पड़ा. जुलाई में आई बाढ़ के बाद लगभग एक लाख लोग पानी से होनेवाली बीमारियों से ग्रस्त हुए. बांग्लादेश सरकार ने बाढ़ से लगभग सात अरब डॉलर के नुक़सान होने का अंदाज़ लगाया है. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि पानी की निकासी की समस्या, भोजन की कमी, पानी से होनेवाली बीमारियाँ और पैसे की कमी के कारण बच्चों में कुपोषण का ख़तरा बढ़ गया है. विश्व खाद्य कार्यक्रम और यूनिसेफ़ का कहना है कि दोनों संस्थाएँ आपस में तालमेल रखकर ये सुनिश्चित करने का प्रयत्न कर रही हैं कि बच्चों और नई या गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार मिल सके. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||