BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 30 जुलाई, 2004 को 16:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश में बाढ़ से 500 मरे
ढाका में बाढ़
आधी राजधानी पानी में पूरी तरह डूबी हुई है
बांग्लादेश सरकार का कहना है कि देश में बाढ़ के कारण मरनेवालों की संख्या लगभग 500 हो गई है.

सरकार का कहना है कि बाढ़ की स्थिति में सुधार हो रहा है मगर देश के मध्य में स्थित चार ज़िलों में हालात गंभीर बने हुए हैं जिनमें राजधानी ढाका भी शामिल है.

इस बीच वहाँ बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जारी अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में तालमेल बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र का एक दल बांग्लादेश का दौरा कर रहा है.

संयुक्त राष्ट्र का यह विशेषज्ञ दल बाढ़ पीड़ितों की ज़रूरतों की जानकारी लेगा.

स्थिति

ढाका
राजधानी ढाका के कई हिस्से पानी में डूबे हुए हैं

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बांग्लादेश के पूर्व और उत्तर में बहने वाली नदियों में जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है.

अगले 48 घंटों में राजधानी के मध्यवर्ती भागों में बाढ़ के बढ़ने के कोई आसार नहीं हैं.

मगर पूर्णिमा के कारण बंगाल की खाड़ी में उच्च ज्वार आ रहा है जिससे बाढ़ के पानी के समुद्र में जाने में रूकावट आ रही है.

राजधानी ढाका का 40 प्रतिशत हिस्सा अभी भी पानी में डूबा हुआ है.

पानी कम होने पर डायरिया के प्रकोप बढ़ने की आशंका है.

राहत और पुनर्वास

बांग्लादेश सरकार का अनुमान है कि बाढ़ में पूरी तरह तबाह हो चुके सड़कों, पुलों, स्कूलों और अस्पतालों के पुनर्निमाण पर सात लाख डालर का खर्च आएगा.

बांग्लादेश में आये इस दशक के सबसे भीषण बाढ़ में करीब 30 लाख लोगों को बेघर होना पड़ा है.

संयुक्त राष्ट्र ने सदस्य देशों से अपील की है कि वे बांग्लादेश में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए दवा और भोजन उपलब्ध कराने और पूरी तरह से तबाह हो चुके मकानों और सड़कों के पुर्निनर्माण के लिए आर्थिक मदद करें.

बांग्लादेश में राहत कार्य में जुटी संस्थाओं का कहना है कि बांग्लादेश में प्रभावित लोगों के लिए भोजन उपलब्ध कराने के पर्याप्त आकस्मिक व्यवस्था है.

मगर उनका कहना है कि बाढ़ के कारण पूरी तरह कट चुके इलाक़ों में राहत सामग्रियों के वितरण में दिक़्क़त आ रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>