|
प्रधानमंत्री ने बाढ़ का जायज़ा लिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ का मुक़ाबला करने के लिए एक कार्यबल गठित करने की घोषणा की है जो इस बारे में एक व्यापक रणनीति तैयार करेगा. असम से ही राज्य सभा सदस्य मनमोहन सिंह ने मंगलवार को असम के बाढ़ प्रभावित इलाक़ों का हवाई दौरा किया और कहा कि ज़रूरत हुई तो असम को केंद्र से सहायता मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि असम को बाढ़ से निपटने के लिए अब तक दो अरब रुपए से ज़्यादा की धनराशि दी जा चुकी है जो इस आपदा का मुक़ाबला करने के लिए पर्याप्त होनी चाहिए. असम और अरुणाचल प्रदेश में इस मॉनसून में आई बाढ़ में कम से कम 100 लोगों की जान जा चुकी है और बिहार भी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ है और वहाँ सोमवार को गंडक, बागमती और कोसी नदियों का जलस्तर बढ़ा है. असम के दूसरे सबसे बड़े शहर डिब्रूगढ़ में ब्रहमपुत्र ख़तरे के निशान से दो मीटर ऊपर बह रही है और शहर को उससे बचाने वाले बाँध में भी दरारें पड़ गई हैं जिससे मोहनबारी हवाई अड्डे को भी ख़तरा पैदा हो गया है. डिब्रूगढ़ की क़रीब पाँच लाख की पूरी आबादी को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है. भारत के विभिन्न हिस्सों में इस साल जून के मध्य में शुरू हुई मॉनसूनी बारिश के बाद आई बाढ़ में कई सौ लोगों की जानें जा चुकी हैं.
ब्रहमपुत्र नदी में इस उफ़ान से भारत ही नहीं बांग्लादेश में भी बाढ़ की स्थिति बहुत गंभीर है और इन दोनों देशों के साथ-साथ नेपाल में पिछले 15 वर्षों में आई इस सबसे भीषण बाढ़ में कम से कम 450 लोगों की जानें जा चुकी हैं और अस्सी लाख लोग बेघर हो गए हैं. ब्रहमपुत्र नदी तिब्बत से निकलकर असम होते हुए बांग्लादेश में दाख़िल होती है और पूरा सफ़र तय करके बंगाल की खाड़ी में गिरती है. ताज़ा बारिश के बाद ब्रहमपुत्र नदी कई स्थानों पर ख़तरे के निशान से छह फुट तक ऊँची बह रही है. असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा कि जब तक ब्रहमपुत्र नदी का जल स्तर नहीं घटता तब तक बाढ़ की गंभीर स्थिति में सुधार के कोई आसार नहीं हैं. तेल और चाय समृद्ध राज्य असम में बाढ़ से हर साल भारी तबाही होती है. पूर्वोत्तर क्षेत्र के अन्य राज्यों - नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में मुख्य सड़कों पर ज़मीन धँसने से उनका संपर्क देश के बाक़ी हिस्सों से कट गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||