BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 11 जुलाई, 2004 को 18:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दक्षिण एशिया में भयंकर बाढ़, लाखों बेघर
भारत में बाढ़
बाढ़ की वजह से देश के कई हिस्से बाक़ी जगहों से कट गए हैं
दक्षिण एशिया के कई देशों में भयंकर बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं और अनेक लोगों की जान भी चली गई है.

भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम और बिहार में इस साल मॉनसून के बाद आई बाढ़ की स्थिति भयंकर होती जा रही है.

ब्रहमपुत्र नदी में आई बाढ़ में मारे गए लोगों की संख्या 96 तक पहुँच गई है.

पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में बाढ़ की वजह से हालत बहुत गंभीर है और ये राज्य देश के बाक़ी हिस्सों से कटते जा रहे हैं.

बिहार में भी बाढ़ की वजह से रेल सेवाएँ बाधित हो रही हैं.

पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ की वजह से बीस लाख से भी ज़ायादा लोग बेघर हो गए हैं और हज़ारों लोगों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ रही है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के हवाले से कहा है कि प्रदेश हाल के वर्षों में सबसे भयंकर बाढ़ का सामना कर रहा है.

बाढ़ से प्रभावित लोगों को निकालने के लिए कम से कम छह हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं लेकिन अधिकारियों का कहना है कि ख़राब मौसम और नावें की किल्लत की वजह से बचाव कार्यों में बाधा आ रही है.

उधर अरूणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन से कई जगह पुल बह गए हैं और रास्ते बंद हो गए हैं.

इस बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दोनों ही प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात करके उन्हें स्थिति का सामना करने के लिए हरसंभव मदद देने का यक़ीन दिलाया है.

उधर भूटान में एक बांध के टूट जाने और ब्रह्मपुत्र नदी में पानी का स्तर भयंकर रूप से ऊपर आने के कारण असम में बाढ़ की स्थिति बिगड़ती ही जा रही है.

असम में अधिकारियों के अनुसार 25 लाख से भी अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

भूटानी अधिकारियों ने बाँध में जमा हो गए अतिरिक्त पानी को छोड़ने का फ़ैसला किया और इससे असम के निचले इलाक़ों में बसे लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है.

बाढ़ से परेशान लोग
लाखों लोग बेघर हो गए हैं

असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने बाढ़ प्रभावितों के लिए 60 करोड़ रुपए की घोषणा भी की है.

सेना ने समधारा और कुलकामी गाँवों से लगभग 700 लोगों को बचाया है.

उत्तरी बिहार में कई इलाक़े बाढ़ की वजह से बाक़ी हिस्सों से कट गए हैं. सीतामढ़ी और दरभंगा के कई क्षेत्र बाढ़ में डूब गए हैं.

बागमती और अधवारा नदियों ने दोनों ज़िलों के अधिकतर गाँवों को अपनी चपेट में ले लिया है.

दक्षिण एशिया

भारत के अलावा नेपाल और बांग्लादेश में भी बाढ़ का क़हर जारी है.

नेपाल में पिछले सप्ताह से भारी बाढ़ से कम से कम 36 लोगों की जान चली गई है.

दूरदराज़ के गाँवों से ख़बरों में कहा गया है कि मृतकों की संख्या कहीं ज़्यादा हो सकती है.

बांग्लादेश में देश का क़रीब एक तिहाई हिस्सा बाढ़ से प्रभावित हुआ है, अनेक लोगों की जान चली गई है और हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं.

बाढ़ से ख़ासतौर पर देश का पूर्वोत्तर भाग ज़्यादा प्रभावित हुआ है. सिलहट शहर के बहुत से हिस्सों में 60 सेंटीमीटर तक पानी भरा हुआ है और ढाका को जाने वाला सड़क संपर्क टूट गया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि दो लोगों की जान बिजली का तार टूटने से चली गई.

बहुत से लोग अपनी नावें डूबने से मारे गए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>