BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 16 जुलाई, 2004 को 11:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत में बाढ़ का क़हर जारी, 126 मौतें
भारत में बाढ़
दो करोड़ से ज़्यादा लोगों पर असर पड़ा है
भारतीय में बिहार और असम के विभिन्न इलाक़ों में बाढ़ का क़हर रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

बिहार की राजधानी पटना से बीबीसी संवाददाता मणिकांत ठाकुर के अनुसार अधिकारियों ने राज्य में बाढ़ से 80 मौतों की पुष्टि की है.

राज्य के 16 ज़िले बाढ़ की चपेट में हैं.

उधर असम में बाढ़ ने 46 लोगों की जान ली है.

राज्य के 7200 से ज़्यादा गाँवों की कोई 88 लाख की आबादी बाढ़ की चपेट में है.

राज्य में अधिकारी गुवाहाटी से 30 किलोमीटर दूर एक तटबंध को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके टूटने की स्थिति में हवाई अड्डे तक बाढ़ का पानी पहुँच सकता है.

बुरी स्थिति

बिहार में कम से कम एक करोड़ लोगों को बाढ़ ने प्रभावित किया है.

अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ की स्थिति सात ज़िलों में ज़्यादा गंभीर है और कुल मिलाकर राज्य में लगभग एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं.

दरभंगा में बाढ़ का पानी ज़िला जेल में घुस गया इसके बाद वहाँ से 34 क़ैदी फ़रार हो गए.

बिहार में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पहले ही सेना बुला ली गई थी.

इस समय चार सौ सैनिक छह हेलिकॉप्टरों की मदद से राहत और खाद्य सामग्री पहुँचा रहे हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बाढ़ प्रभावित सीतामढ़ी, शिवहर और दरभंगा ज़िलों का हवाई सर्वेक्षण किया है.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे राहत और बचाव कार्यों में तेज़ी लाएँ. उन्होंने कहा है इसके लिए संसाधनों की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा.

नाव डूबी

समाचार एजेंसियों के अनुसार पटना से सौ किलोमीटर दूर बागमति नदी में एक नाव के डूब जाने के बाद 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

बाढ़
बाढ़ से यातायात भी ठप्प हो गया है

राज्य के प्रशासनिक अधिकारी अमृतलाल मीणा ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया है कि इस नाव में 30 लोग सवार थे जिनमें से 10 लोग तो तैरकर किनारे आ गए लेकिन बाक़ी लोग तेज़ धार के साथ बह गए.

हालाँकि पुलिस का कहना है कि नदी में पानी बढ़ता जा रहा है और यह पता लगा पाना मुश्किल है कि कितने लोग डूब गए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>