|
फ़्लोरिडा में हरिकेन फ़्रांसिस से तबाही | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के फ़्लोरिडा राज्य में आया हरिकेन फ़्रांसिस नाम का तूफ़ान अब लगभग ख़त्म हो गया है. तूफ़ान के कारण तटवर्ती इलाक़ों में रहनेवाले 30लाख लोगों को तूफ़ान आने से पहले ही सुरक्षित जगहों पर शरण लेने के लिए कहा गया था. इस तूफ़ान से यद्यपि नुक़सान हुआ है मगर हो सकता है कि ये नुक़सान फ़्लोरिडा में तीन सप्ताह पहले आए हरिकेन चार्ली नामक तूफ़ान से कम रहे. तूफ़ान आने के कारण शहर में तेज़ हवा चली और भारी बारिश आई. एक महीने के अंदर फ़्लोरिडा में आए दूसरे तूफ़ान के कारण लगभग 30लाख घरों की बिजली चली गई. 170 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से चल रही हवाओं के कारण बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा है. कई घरों की छतें उड़ गई हैं और पेड़ उखड़ गए हैं. फ़्लोरिडा में अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि वहाँ बाढ़ आ सकती है. राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने राज्य को गंभीर रूप से प्रकोप वाला क्षेत्र घोषित कर दिया है. उनके इस फ़ैसले के बाद प्रभावित समुदाय को राज्य के अलाव संघ से भी सहायता मिल सकती है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||