BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 04 सितंबर, 2004 को 06:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़्लोरिडा में भारी तूफ़ान की आशंका
तूफ़ान
तूफ़ान का आकार राज्य से बड़ा बताया गया है
अमरीका के फ़्लोरिडा में पूर्वी तट पर भारी तूफ़ान की आशंका जताई जा गई है और 25 लाख लोगों से कहा गया है कि वे इस इलाक़े से चले जाएँ.

तूफ़ान टर्क्स और काइकोस द्वीपों तक पहुँच चुका है और बहामास के द्वीपों में नुक़सान पहुँचा रहा है.

तूफ़ान के शनिवार को किसी समय फ़्लोरिडा पहुँचने के आसार हैं.

मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि हालांकि तूफ़ान कुछ धीमा पड़ गया है लेकिन यह फिर से ताक़तवर हो सकता है. उनका कहना है कि यदि यह धीमा रहता है तो भी ख़तरनाक है क्योंकि धीमा तूफ़ान भी तबाही मचाता है.

फ़्लोरिडा में वर्ष 2000 में आए तूफ़ान में 19 लोगों की जानें गई थीं और पिछले महीने कई लोगों को तूफ़ान के कारण घरों से निकलकर दूसरी जगह शरण लेनी पड़ी थी.

मियामी से बीबीसी संवाददाता डेनियल लैक के अनुसार तूफ़ान का आकार फ़्लोरिडा राज्य से बड़ा है और अधिकारियों ने कहा है कि राज्य के दक्षिणी हिस्से में किसी को भी इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए.

तूफ़ान से तबाही
पहले भी फ़्लोरिडा में तूफ़ान आते रहे हैं लेकिन इस बार के तूफ़ान को राज्य के इतिहास में सबसे बड़ा माना जा रहा है

माना जा रहा है कि राज्य के इतिहास में इतनी बड़े पैमाने पर पहली बार लोगों को जगह खाली करने को कहा गया है.

राज्य के सुरक्षित इलाक़े में होटल और मोटल्स में जगह नहीं बची है और लोगों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है.

इस इलाक़े की दूकानों में पानी की बोतल और खाने पीने के सामान की कमी हो गई है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि पेट्रोल और नक़दी की कमी हो गई है.

राज्य के गवर्नर जेब बुश ने राज्य में आपात स्थिति की घोषणा कर रखी और उम्मीद ज़ाहिर की है कि तूफ़ान की गति कम हो जाने से नुक़सान अधिक नहीं होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>