BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 16 सितंबर, 2004 को 15:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका में तूफ़ान से आठ की मौत
अमरीका में तूफ़ान
हज़ारों लोगों पर असर पड़ा है
अमरीकी के दक्षिणी हिस्से में भयंकर तूफ़ान आने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और हज़ारों लोग घायल भी हुए हैं.

तूफ़ान दक्षिणी राज्य अलाबामा में आया है जिसमें 135 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से आँधी चल रही है.

यह तूफ़ान कैरीबियन में भी आया था जहाँ साठ लोगों की मौत हो गई. अन्य कई राज्यों में भी जानमाल का नुक़सान हुआ है.

इस तूफ़ान का असर सबसे ज़्यादा लुइसियाना से फ्लोरिडा तट पर क़रीब छह सौ किलोमीटर लंबे क्षेत्र में हुआ है.

अलाबामा में तो कई इमारतों की छतें उड़ गईं.

वहाँ मौजूद एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि आँधी में अब कुछ कमी आई है और बचाव कर्मियों ने राहत काम शुरू कर दिया है.

प्रशासन ने पहले ही भयंकर तूफ़ान की चेतावनी दी थी जिस पर अमल करते हुए क़रीब बीस लाख लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर पनाह ले ली थी.

तूफ़ान अब अलाबामा से उत्तर की तरफ़ बढ़ रहा है.

अमरीकी मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि हालात भले ही शांत नज़र आएँ, तूफ़ान का ख़तरा अभी टला नहीं है और लोगों को अभी कहीं बाहर जाने से मना किया है.

"ऐसे तूफ़ानों में हवाएँ बिना किसी पूर्व संकेत के बहुत तेज़ी से शुरू हो जाती हैं."

ऐसे तूफ़ान से जमैका, ग्रेनाडा, केमैन द्वीप और क्यूबा में काफ़ी तबाही हो चुकी है और रेडक्रॉस वहाँ अगले छह महीनों में क़रीब 85 हज़ार लोगों को सहायता मुहैया कराना जा रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>