|
फ़्लोरिडा में चौथी बार आया तूफ़ान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के फ़्लोरिडा राज्य को एक बार फ़िर तूफ़ान का सामना करना पड़ रहा है. इस बार फ़्लोरिडा में आए तूफ़ान का नाम जीन है जो पिछले डेढ़ महीने में फ़्लोरिडा आनेवाला चौथा बड़ा तूफ़ान है. जीन तूफ़ान ने इससे पहले पिछले सप्ताह कैरीबियाई द्वीप हेती में भारी तबाही मचाई और वहाँ लगभग 1500 लोग इससे मारे गए. फ़्लोरिडा प्रशासन ने राज्य के लगभग 30 लाख लोगों को पहले ही सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दे दी थी. मगर कई लोग अभी भी वहाँ डटे हैं और प्रशासन ने उनसे कहा है कि वे जहाँ हैं वहीं रहें. फ़्लोरिडा के गवर्नर जेब बुश ने कहा है कि लोगों को फ़िलहाल सफ़र से बचकर सुरक्षित जगहों पर शरण लेनी चाहिए. अभी तूफ़ान के कारण किसी बड़े नुक़सान की ख़बर नहीं है मगर फ़्लोरिडा के पूर्वी तट पर स्टुअर्ट नाम के शहर में तेज़ हवा के कारण एक अस्पताल की छत का कुछ हिस्सा उड़ गया. समझा जा रहा है कि जीन तूफ़ान फ़्लोरिडा के बाद जॉर्जिया और कैरोलाइना द्वीप की तरफ़ मुड़ जाएगा. चौथा तूफ़ान पिछले डेढ़ महीने में फ़्लोरिडा में चौथी बार तूफ़ान आया है. इससे पहले केवल टेक्सास राज्य में ऐसा हुआ था मगर वहाँ लगभग 100 साल पहले ऐसी स्थिति आई थी. लगभग 20 दिन पहले ही वहाँ फ़्रांसिस हरिकेन नामक तूफ़ान आया था जिससे हज़ारों लोगों के घर तबाह हो गए. फ़्लोरिडा में बचावकार्य से जुड़ी एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि राज्य के लोग थक चुके हैं और इसीलिए कई लोगों ने इस बार अपना घर नहीं छोड़ने का फ़ैसला किया. इस अधिकारी वोन मार्टिनेज़ ने कहा,"मेरे ख़याल से ये इरादा सही नहीं है और ख़तरनाकर है.हमें भय है कि इस बार लोग मारे भी जा सकते हैं". इस वर्ष आए तूफ़ानों के कारण फ़्लोरिडा में कम-से-कम 70 लोग मारे जा चुके हैं और अरबों डॉलर की संपत्ति बर्बाद हुई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||