|
सूनामी के लिए एकजुट क्रिकेट खिलाड़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सूनामी प्रभावितों की सहायता के लिए पैसे जुटाने के उद्देश्य से दुनिया भर के जाने माने क्रिकेटर मेलबोर्न पहुंच गए हैं. ये क्रिकेटर सोमवार को एकदिनी क्रिकेट मैच खेलेंगे जिसके टिकटों की बिक्री से होने वाली आय सूनामी प्रभावितों के लिए जाएगी. मुकाबला होगा एशिया एकादश और आईसीसी एकादश के बीच. एशिया एकादश की कप्तानी कर रहे हैं सौरभ गांगुली और आईसीसी एकादश की कमान सभांलेंगे रिकी पोंटिंग. एशिया एकादश के अन्य खिलाड़ियों में शामिल हैं सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, मुथैया मुरलीधरन, सनत जयसूर्या और युसुफ योहान्ना. मुरलीधरन अपने कंधे की चोट से इसी मैच में वापसी भी करेंगे. वो पिछले कई दिनों से सूनामी प्रभावितों के लिए राहत कार्य करने में भी लगे हुए थे. मुरलीधरन ने कहा "यह बहुत महत्वपूर्ण हे कि ये सभी बड़े खिलाड़ी यहां आए और प्रभावितों की मदद के लिए खेल रहे हैं. खेलने के बारे में सोचने में डर लगता है. हमने कई लोग खोए हैं. " सूनामी लहरों से क़रीब डेढ लाख लोगों की मौत हुई है जिसमें से 30 हज़ार मौतें श्रीलंका में हुई है. टीमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अब्दुर रज्ज़ाक को टीम में शामिल किया गया है. भारत के स्टार बल्लेबाज़ सचिन तेंदुल्कर एशिया एकादश में शामिल तो हैं पर वो बल्लेबाज़ी नहीं करेंगे क्योंकि उनकी कुहनी में चोट है.
सचिन ने कहा कि वह क्षेत्ररक्षण में अपने जौहर दिखाएंगे. सचिन ने कहा " यह पूरी दुनिया के लिए एक त्रासदी से कम नहीं. यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम आगे आएं और ज़रुरतमंदों की मदद करें." इन एकदिनी मैचों को आधिकारिक दर्ज़ा दिया गया है. ऐसा कभी कभार ही होता है कि किसी चैरिटी मैच को आधिकारिक दर्ज़ा दिया जाए. आस्ट्रेलिया के स्पिनर शेन वार्न ने कहा है कि मैदान पर कोई चैरिटी नहीं होगी और मुकाबला कड़ा होगा. वार्न ने कहा "मुझे नहीं लगता कि मुरली किसी को भी अपने गेंदों की धुनाई करने देगा. वो तो विकेट लेने की कोशिश करेगा. " आईसीसी एकादश के कप्तान रिकी पोंटिंग की भी कुछ ऐसी ही सोच थी. उन्होंने कहा " हम चाहेंगे कि मैच कुछ ऐसा हो कि लोगों को मज़ा आए. क्रिकेट के दीवानों को पूरा आनंद क्रिकेट के पूरे रोमांच का अनुभव हो." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||