|
अहमदाबाद मुद्दे पर सरकार से बातचीत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पाकिस्तान के साथ श्रंखला में अहमदाबाद में होने वाला मैच कहीं और कराने के मामले में सरकार से बातचीत करने वाला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के संयुक्त सचिव गौतम दासगुप्ता ने बीबीसी से कहा कि सभी मुद्दों पर कोई भी स्थिति भारत सरकार से बातचीत के बाद ही स्पष्ट की जाएगी. ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आगामी भारत दौरे पर अहमदाबाद में टेस्ट मैच खेलने से इनकार कर दिया है. छह साल में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का यह पहला भारत दौरा होगा. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार ख़ान ने शनिवार को बीबीसी हिंदी को बताया कि "हमें वहाँ खेलने पर कुछ आपत्तियाँ हैं जिनसे हमने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अवगत करा दिया है." शहरयार ख़ान ने इसकी वजह की तरफ़ इशारा करते हुए कहा था, "हम मानते हैं कि वहाँ हालात अब ठीक हैं लेकिन उसकी यादें भी तो हैं. हमें डर है कि कहीं हालात बिगड़ न जाएँ." पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने ये भी कहा कि वो अहमदाबाद की जगह भारत में कहीं भी खेलने को तैयार हैं. गौतम दासगुप्ता ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान के उ पत्र पर विचार कर रहा है जिसमें अहमदाबाद में खेलने में असमर्थता व्यक्त की गई है. दासगुप्ता ने कहा, "केंद्र सरकार का राय पर विचार किया जाएगा और आशा है मामला जल्दी ही हल कर लिया जाएगा." इस महीने शुरू हो रही भारत - पाकिस्तान क्रिकेट श्रंखला में 12 मार्च को शुरू होने वाला दूसरा टेस्ट अहमदाबाद में खेले जाने की पेशकश की गई थी. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि अगर यह टेस्ट अहमदाबादा में नहीं खेला जाता है तो मद्रास भी एक विकल्प हो सकता है. ग़ौरतलब है कि गुजरात में फ़रवरी 2002 में भड़के और कई महीनों तक चले सांप्रदायिक दंगों में अहमादाबाद में भी दंगे हुए थे. भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आख़िरी बार 1987 में अहमदाबाद में खेली थीं. पाकिस्तानी टीम 25 फ़रवरी को भारत पहुँचने वाली है और वह यहाँ पाँच एक दिवसीय मैच और तीन टेस्ट मैच खेलेगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||