|
सचिन के फ़िट हो जाने की उम्मीद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशिक्षक जॉन राइट को उम्मीद है कि पाकिस्तान के साथ होने वाली सीरिज़ के लिए सचिन तेंदुलकर फ़िट हो जाएँगे. कोहनी में चोट की वजह से तेंदुलकर को आराम करने की सलाह दी गई थी और वे पिछले कई हफ़्तों से खेल नहीं पा रहे हैं. जॉन राइट का कहना है कि सचिन ने व्यायाम करना शुरु कर दिया है और टीम के नए चिकित्सक जॉन ग्लोस्टर उनकी जाँच करेंगे. उन्होंने कहा, "सचिन ने छह हफ़्तों तक आराम किया है और मुझे उम्मीद है कि वे पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन करेंगे." सचिन तेंदुलकर के 22 फ़रवरी से मैदान में लौटने की संभावना जताई जा रही है जब वे दिलीप ट्रॉफ़ी में खेलेंगे. तब पाकिस्तान के दौरे को दो हफ़्तों से भी कम समय बचा होगा. इससे पहले सचिन कह चुके हैं कि वे पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलने के लिए उत्सुक हैं लेकिन वे वापस तभी लौटेंगे जब पूरी तरह से फ़िट हो जाएँगे. वे इस बात का खंडन कर चुके हैं कि इस चोट की वजह उनका बैट है जो औसत से ज़्यादा वज़न का है. उन्होंने कहा, "मैं इस बैट से 15 सालों से खेल रहा हूँ और मुझे आज तक कोई परेशानी नहीं हुई." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||