|
सचिन तेंदुलकर का खेलना तय नहीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ घरेलू सिरीज़ में शायद नहीं खेल पाए. पिछले कुछ महीनों से अपनी कोहनी की चोट से परेशान सचिन तेंदुलकर अभी पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. तेंदुलकर का कहना है कि फरवरी के आख़िर से पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शुरू हो रही घरेलू सिरीज़ में उनका खेलना अभी तय नहीं है. क़रीब दो महीने बाद सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में वापसी की और फिर दक्षिण अफ़्रीका और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सिरीज़ में भी शामिल हुए. लेकिन इस दौरान भी वे अपनी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए थे और उन्होंने बल्लेबाज़ी करने में भी संयम बरता. 'जल्दबाज़ी नहीं' बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सिरीज़ के बाद सचिन को एक बार फिर आराम करने की सलाह दी गई और सूनामी विशेष मैच में एशियाई एकादश का हिस्सा होने के बावजूद वे पिच पर नहीं उतरे. सचिन ने कहा, "मुझे मैदान पर उतरने की जल्दबाज़ी नहीं है. मैं पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सिरीज़ में खेलने को उत्सुक हूँ लेकिन मैं उसी समय खेलने उतरूँगा जब मैं पूरी तरह फ़िट हो जाऊँगा." सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वे डॉक्टरों की राय के अनुसार की कोई भी क़दम उठाएँगे. तेंदुलकर ने अपना आख़िरी मैच 27 दिसंबर को खेला था. उसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें पाँच से छह सप्ताह तक आराम करनी की सलाह दी थी. तेंदुलकर ने उन अटकलों को ख़ारिज कर दिया कि उनकी परेशानी भारी बल्ले का इस्तेमाल करने के कारण है. तेंदुलकर ने कहा कि वे पिछले 15 सालों से बिना किसी परेशानी के ऐसे बल्ले का इस्तेमाल कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कार्यक्रम के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट चार मार्च से शुरू होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||