BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शोएब अख़्तर भारत दौरे पर नहीं जाएँगे
शोएब अख़्तर
शोएब अख़्तर घुटने की चोट से पीड़ित हैं
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में नहीं खेलेंगे. पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर घायल हुए शोएब अभी पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं.

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हारून रशीद की जगह सलीम अल्ताफ़ को टीम का नया मैनेजर नियुक्त किया है.

भारत दौरे के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा शनिवार को होगी. लेकिन शोएब ने कहा है कि वे पूरी तरह फ़िट होने के बाद ही खेलना चाहते हैं.

समाचार एजेंसी एएफ़पी से बातचीत में शोएब ने कहा, "मैं निराश हूँ लेकिन मैं कहना चाहता हूँ कि मैं अपनी मांसपेशियों में आई चोट के कारण भारत दौरे पर नहीं जा पाऊँगा. मुझे अभी ठीक होने में चार से पाँच हफ़्ते लग सकते हैं."

वैसे गुरुवार को ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अनुशासनहीनता के कारण शोएब अख़्तर पर 500 डॉलर का ज़ुर्माना लगाया था.

आरोप

लेकिन शोएब अख़्तर ने स्पष्ट किया कि भारत दौरे पर न जा पाने के उनके फ़ैसले का पीसीबी के निर्णय से कोई संबंध नहीं है.

 मैं निराश हूँ लेकिन मैं कहना चाहता हूँ कि मैं अपनी मांसपेशियों में आई चोट के कारण भारत दौरे पर नहीं जा पाऊँगा. मुझे अभी ठीक होने में चार से पाँच हफ़्ते लग सकते हैं
शोएब अख़्तर

शोएब पर आरोप था कि वे बिना अनुमति लिए नाइट क्लब गए और मीडिया से बातचीत की. हालाँकि शोएब ने आरोपों से इनकार किया है और ज़ुर्माना लगाने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील भी की है.

शोएब ने कहा कि उन्होंने टेस्ट सिरीज़ के लिए उपलब्ध न रहने के बारे में पीसीबी को सूचित कर दिया है.

उन्होंने कहा, "मैंने पीसीबो को अपने फ़ैसले के बारे में सूचित कर दिया है. जैसे ही मैं फ़िट हो जाऊँगा, मैं पीसीबी को सूचित कर दूँगा कि मैं टीम के लिए उपलब्ध हूँ."

शोएब ने तहा कि अगर टीम को उनकी ज़रूरत महसूस हुई तो वे वनडे सिरीज़ में भारत के ख़िलाफ़ ज़रूर खेलना चाहेंगे.

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख़्तर के क्रिकेट जीवन पर उनके घायल होने की हमेशा छाया रही है. उनके टेस्ट टीम में शामिल होने के बाद पाकिस्तान ने 66 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से शोएब 30 टेस्ट में नहीं खेल पाए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>