|
वॉ को भारत की जीत की उम्मीद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान स्टीव वॉ को विश्वास है कि आगामी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट शृंखला में भारत की जीत होगी. वॉ का मानना है कि पाकिस्तान बेहद प्रतिभाशाली टीम है, लेकिन घरेलू शृंखला में भारत का ही पलड़ा भारी है. उनका मानना है कि भारत के पास मज़बूत बल्लेबाज़ो की कमी नहीं है और अब उनके पास इरफ़ान पठान के रुप में एक स्तरीय गेंदबाज़ भी है. स्टीव वॉ ने आगे कहा कि “ पाकिस्तानी टीम में काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन वो आस्ट्रेलिया के ख़िलाफ हाल ही में ख़त्म हुई सीरीज़ में कोई ख़ास चुनौती नहीं पेश कर सके ”. पाकिस्तान की टीम इस महीने के अंत में तीन टेस्ट मैच और पाँच एक दिवसीय मैचों की श्रृँख्ला खेलने के लिए भारत आ रही है. वॉ इन दिनों सूनामी राहत कोष के लिए धन जुटाने के वास्ते भारत में हैं. स्टीव वॉ ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे से पहले क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. जबकि इस दौरे में आस्ट्रेलिया ने भारत को 34 वर्षों बाद उसी की धरती पर मात दी थी. हाल ही में जब आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टेस्ट मैच सीरीज़ में 3-0 से हराया तो वॉ एक दर्शक के रुप में मैदान में मौजूद थे. पाकिस्तान के बारे में वॉ का कहना था कि “ कभी कभी पाकिस्तान के खेल में चमक दिखाई दी लेकिन वो दबाव को नहीं झेल पाए. वे लगातार अच्छा नहीं खेल पाए और खेल की गति भी क़ायम नहीं रख पाए ”. लेकिन स्टीव वॉ ने कहा कि “ मैं अब भी कहूंगा कि पाकिस्तान बेहद प्रतिभासंपन्न टीम है और अगर वो अपनी योग्यता के अनुरुप खेलेंगे तो निश्चित ही भारत- पाकिस्तान श्रृँख्ला में मुक़ाबला काँटे का रहेगा ”. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||