|
सचिन की जम कर तारीफ़ की इंज़माम ने | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की जम कर तारीफ़ की है. सचिन तेंदुलकर एक बार फिर अपनी कोहनी की चोट को लेकर परेशान हैं और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ आगामी सिरीज़ में उनके खेलने पर सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ का कहना है कि सचिन तेंदुलकर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सिरीज़ में किसी भी क़ीमत पर खेलना चाहेंगे. इंज़माम ने कहा कि सचिन तेंदुलकर महान खिलाड़ी हैं और इतने बड़े मौक़े पर वे टीम से अलग नहीं रहना चाहेंगे. सीख इंज़माम ने कहा कि तेंदुलकर इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि हमेशा आप उनसे नई चीज़े सीख सकते हैं.
इंज़माम ने कहा, "सचिन ने हमारे ख़िलाफ़ कई आक्रमक पारियाँ खेली हैं लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी देखना हमेशा ही एक सुखद अनुभव होता है. मैंने हमेशा उनकी बल्लेबाज़ी का आनंद लिया है." पाकिस्तानी कप्तान ने सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली की भी पीठ थपथपाई और कहा कि वे दुनिया के बेहतरीन कप्तान हैं. इंज़माम ने कहा सौरभ गांगुली के नेतृत्व में भारतीय टीम में बदलाव देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि पहले भारतीय टीम में मैच जिताने वाले सिर्फ़ एक खिलाड़ी होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है. पाकिस्तान की टीम इस महीने के आख़िर में भारत का दौरे पर आ रही है, जहाँ उसे तीन टेस्ट और पाँच एक दिवसीय मैच खेलना है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||