BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 24 फ़रवरी, 2005 को 14:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'दोनों टीमों के बीच काँटे की टक्कर होगी'

वसीम बारी
वसीम बारी को पाकिस्तान की युवा टीम से काफ़ी उम्मीदे हैं
भारत-पाकिस्तान सिरीज़ पर क्या कहते हैं अपने ज़माने के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी और पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता वसीम बारी.

वसीम बारी: भारत की टीम के बारे में तो ये कहूँगा कि भारत की टीम काफी संतुलित है और अच्छी टीम है. उसको इस बात का लाभ मिलेगा कि वो अपनी धरती पर, अपनी जनता के सामने खेल रही होगी.

लेकिन उसके साथ-साथ पाकिस्तान की टीम के लिए भी यह कहूँगा कि यह नौजवान खिलाड़ियों की टीम है और ऑस्ट्रेलिया दौरे से इन्हें जो अनुभव हासिल हुआ है, उसका का ये फ़ायदा उठाएँगे.

पाकिस्तान की टीम भी काफी संतुलित टीम है. इसमें दो अनुभवी स्पिनर हैं, दानिश कनेरिया और अरशद ख़ान. शाहिद अफ़रीदी तीसरे स्पिनर हैं.

इस टीम में तीन सलामी बल्लेबाज़ हैं और पाँच मध्यक्रम के बल्लेबाज़ हैं, चार मध्यम तेज़ गति के गेंदबाज़ हैं तो ये काफी अच्छी संतुलित टीम है लेकिन युवा टीम है इसलिए कड़ा मुक़ाबला करेगी और हिंदुस्तान की टीम का डटकर सामना करेगी.

मुझे इस टीम पर पूरा भरोसा है. सारे मैच बराबरी के होंगे, काँटे की टक्कर होगी और अच्छी खेल भावना के साथ खेले जाएँगे.

मैं सिर्फ इतना कहूँगा कि हमें थोड़ा सा धक्का जरूर लगा है क्योंकि शोएब अख़्तर जो दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ हैं और हमारे तेज़ आक्रमण की शुरूआत करते हैं, फिट नहीं होने के कारण टेस्ट श्रृंखला में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं.

हो सकता है कि वो बाद में टीम में शामिल हो जाएँ. लेकिन उनकी ग़ैर मौजूदगी में भी पाकिस्तानी तेज़ आक्रमण कमज़ोर नहीं पड़ेगा क्योंकि हमारे नए लड़के बड़े होनहार हैं.

वसीम बारी साहब, भारत में जो विकेट बनाई जाती हैं वो स्पिन गेंदबाज़ों को बहुत मदद करती हैं और आपके पास दानिश कनेरिया ही एकमात्र अनुभवी स्पिनर हैं. दूसरे स्पिन अरशद खाँ के बारे में पाकिस्तान के बाहर वालों को कुछ ख़ास पता नहीं है. आपको क्या लगता है, क्या अर्शद एक अनुभवी स्पिन गेंदबाज़ की कमी पूरी कर पाएँगे?

वसीम बारी:बिल्कुल पूरी करेंगे. वह बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेली है, वन डे क्रिकेट खेली है.

News image
शोएब की कमी स्वीकार करते हैं बारी

फिर यह ज़रूरी नहीं है कि भारत में सारी विकेटें स्पिनिंग विकेट ही बनें. भारत में सीमर भी अच्छे हैं तो ये ज़रूरी नहीं है कि वो स्पिनिंग विकेट ही तीनों टेस्ट मैचों के लिए बनाएँ.

मैं समझता हूँ कि बंगलौर में स्पिन विकेट बनाई जाएगी, लेकिन कोलकाता और मोहाली में विकेट सीमर्स को मदद करेगी.

पिछले कुछ दिनों से सलामी बल्लेबाज़ों के रूप में अनेक खिलाड़ियों को पाकिस्तान आज़माता रहा है. एक के बाद एक कई प्रयोग किए गए. कामरान अकमल, जो आपके विकेटकीपर हैं, उनसे भी पारी की शुरूआत कराई गई. तो क्या अब यह तय हो चुका है कि पाकिस्तान की ओर से कौन पारी की शुरूआत करेगा या अब भी प्रयोग जारी हैं.

वसीम बारी:एक दिवसीय मैचों में तो प्रयोग होते ही रहते हैं. ऑस्ट्रेलिया में भी कई खिलाड़ियों को आजमाया, इंग्लैंड ने भी कई प्रयोग किए.

लेकिन जहाँ तक पाकिस्तानी टेस्ट टीम की बैटिंग लाइन-अप है तो मैं समझता हूँ कि वो काफ़ी हद तक तय है और उसमें युनूस ख़ान वन डाउन जाएँगे.

इंज़माम चौथे स्थान पर खेलेंगे, पाँचवें पर योहाना जाएँगे, छठे स्थान पर आसिम कमाल खेलेंगे तो वो बिल्कुल तय है. इस लाइन अप में कोई फेरबदल नहीं की जाएगी.

आमिर सुहैलमज़बूत है भारतीय बैटिंग
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान आमिर सुहैल मानते हैं कि भारतीय बैटिंग मज़बूत है.
ज़हीर अब्बासगेंदबाज़ों में अनुभव नहीं
ज़हीर अब्बास मानते हैं कि पाकिस्तान के गेंदबाज़ों में अनुभव की कमी है.
इंज़मामुल हक़'दबाव भारत पर होगा'
पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम कहते हैं कि आगामी सिरीज़ में दबाव भारत पर होगा.
गायकवाड़अच्छे प्रदर्शन की ज़रूरत
अंशुमान गायकवाड़ का कहना है कि लगातार अच्छे प्रदर्शन से होगी जीत.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>