|
'लगातार अच्छे प्रदर्शन से होगी जीत' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत-पाकिस्तान श्रृंखलाः कौन कितने पानी में. दोनों टीमों की ताक़त का आकलन कर रहे हैं पाकिस्तान के विरुद्ध दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी और कोच अंशुमान गायकवाड़: श्रृंखला तो बहुत ही अच्छी होगी क्योंकि दोनों टीमें अच्छी हैं मगर यही देखना है कि जिस दिन मैच होगा, जिस दिन खेल खेला जाएगा, उस दिन कौन अच्छा खेलता है. जो टीम अपनी पूरी ताक़त का इस्तेमाल सही ढंग से करेगी, वही विजयी होगी. प्रश्न- दोनों टीमों की अगर तुलना करें तो किसकी स्थिति बेहतर दिख रही है, भारत की या पाकिस्तान की? गायकवाड़- दोनों टीमों की स्थिति एक ही तरह की है क्योंकि बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी, दोनों ही क्षेत्रों में दोनों टीमों की समस्याएँ एक तरह की हैं. अब यही देखना है कि कौन सी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाती है. जिसके प्रदर्शन में लगातार समरूपता दिखेगी, उसी का पलड़ा भारी रहेगा. प्रश्न- पिछले साल पाकिस्तान दौरे पर भारतीय गेंदबाज़ी काफ़ी मज़बूत प्रतीत हो रही थी लेकिन इधर हाल के दिनों में फ़िटनेस को लेकर गेंदबाज़ी में जो समस्याएं सामने आईं उनको देखते हुए क्या लगता है आपको, कितना पैनापन दिखेगा भारतीय गेंदबाज़ में? गायकवाड़- हमारे पास जो भी गेंदबाज़ हैं, उन्हें जितना हो सके, उतना अपने आपको संभालकर खेलते रहना होगा, क्योंकि यह समस्या बहुत पुरानी है. काफ़ी दिनों से हमारे गेंदबाज़ 'अनफ़िट' होते रहे हैं और ऐसा ही पाकिस्तान में भी हो रहा है. तो उस हिसाब से दोनों टीमों की गेंदबाजी ही कमज़ोर पड़ती रही है. बल्लेबाज़ी तो दोनों ही टीमों की अच्छी रही है. इसलिए दोनों टीमें अब तक अपनी बल्लेबाज़ी की बदौलत ही जीतती रही हैं. हमारे गेंदबाजों को ख़ास ध्यान रखना पड़ेगा कि वो फ़िट रहें और अपना सौ प्रतिशत मैदान पर दे सकें. प्रश्न- पिछली बार पाकिस्तान के दौरे पर जाने से पहले भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी और ऑस्ट्रेलिया में उसका प्रदशर्न काफ़ी अच्छा रहा था. इस बार भारत आने से पहले पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी लेकिन उसका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. क्या आप समझते हैं कि इस कारण से पाकिस्तानी टीम पर कुछ मनोवैज्ञानिक दबाव रहेगा? गायकवाड़- दोनों देशों की परिस्थितियाँ अलग हैं, विकेट अलग तरह के होते हैं तो उस हिसाब से बहुत फ़र्क नहीं पड़ेगा और फिर भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में विकेट लगभग एक समान होती हैं. बात ये है कि क्रिकेट में हर दिन एक नया दिन होता है. कोई ऐसा नहीं कह सकता कि मैंने आज सौ रन बनाए हैं तो कल भी सौ बना सकता हूँ. मेरा ख़्याल है कि ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान को जो कमियाँ दिखाई पड़ीं उनको देखते हुए, वो और भी दुगुनी ताक़त से भारत आएंगे क्योंकि उन्हें यह साबित करना है कि भले ही ऑस्ट्रेलिया में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा हो, भारत में जी-जान लगाकर और जीतकर ही दम लेंगे. इसके लिए वो पूरा प्रयास करेंगे और पूरी ताक़त लगाएँगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||