BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 24 फ़रवरी, 2005 को 17:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'फ़ील्डिंग है भारत की कमज़ोरी'

वसीम बारी
वसीम बारी को पाकिस्तान की युवा टीम से काफ़ी उम्मीदे हैं
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे कम उम्र के कप्तान थे मंसूर अली खाँ पटौदी. उनकी बल्लेबाज़ी की बेजोड़ शैली हमेशा याद रहेगी और कवर में उनकी फ़ील्डिंग ने नए पैमाने तैयार किए थे. आइए नज़र डालते हैं भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सिरीज़ पर पटौदी की राय पर.

पटौदी: मुझे तो ऐसा लग रहा जैसे पाकिस्तान की टीम अभी पूरी तरह तैयार नहीं हो पाई है. अभी लगता है जैसे टीम तैयार की जा रही है.

और भारतीय टीम ख़ास तौर पर अपनी भारतीय परिस्थितियों में, भारतीय दर्शकों के सामने काफ़ी अच्छी तरह सेट हो गई है.

उनके पास ओपनिंग बॉलिंग भी सही क़िस्म की है, अच्छे स्पिनर्स भी हैं और बल्लेबाज़ भी हैं और मेरे ख़्याल से सचिन तेंदुलकर भी फ़िट हो चुके हैं.

ऐसे में मुझे ऐसा लगता है कि पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैचों में भारत को हराना थोड़ा मुश्किल ही होगा. एक दिवसीय मैचों में तो कोई कुछ कह नहीं सकता.

कहते हैं कि होम टीम पर दबाव ज़्यादा होता है ख़ासकर अपने देश के दर्शकों के सामने खिलाड़ी दबाव में खेलते हैं. क्या आपका भी मानना है कि दबाव भारत पर ज़्यादा रहेगा?

पटौदी: वो तो होता ही है लेकिन यहाँ लोग चाहेंगे कि भारत जीते.

वो पूरा समर्थन भी करेंगे. शोर ज़्यादा मचता है लेकिन घर के मैदानों पर खेलना, यहाँ की परिस्थितियों को जानना, अपने शहरों को जानना, सबका काफ़ी लाभ मिलता है.

भारत की टीम में आपको कौन-कौन सी कमज़ोरी नज़र आती है.

पटौदी: सबसे बड़ी कमज़ोरी तो इनकी फील्डिंग की है. और वो ज़्यादातर एक दिवसीय मैचों में ज़ाहिर हो जाती है.

News image
पटौदी का मानना है कि भारत में अच्छे स्पिनर हैं

बाक़ी भारतीय टीम में काफ़ी अनुभवी और अच्छे खिलाड़ी हैं और अब उन्हें विकेटकीपर भी सही मिल गया है.

तो ऐसी कोई ज़्यादा बड़ी कमज़ोरी जाहिर नहीं हो रही हैं मुझे. मेरे ख्याल से काफी संतुलित, अच्छी टीम है.

भारत के स्पिन गेंदबाज़ काफी अनुभवी और परिपक्व हैं जैसे हरभजन और अनिल कुंबले, लेकिन पाकिस्तान की टीम में एक ही अनुभवी स्पिनर है, लेग स्पिनर दानिश कनेरिया. ऑफ़ स्पिनर अरशद ख़ान के हुनर से अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत परिचित नहीं है तो ऐसे में पाकिस्तान की टीम के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती है?

पटौदी: लगता तो ऐसा ही है मुझे क्योंकि इनके पास लेग स्पिनर हैं और लेग स्पिनर को भारत के खिलाफ कोई ख़ास कामयाबी नहीं मिलती है.

ख़ास तौर से हिंदुस्तानी परिस्थितियों में और दूसरे स्पिनर को हमने बहुत क़रीब से देखा नहीं है. तीन चार साल के बाद उन्होंने फिर खेलना शुरू किया है.

इसलिए थोड़ी कमज़ोरी है स्पिन गेंदबाज़ी, लेकिन उनकी फास्ट बॉलिंग मज़बूत है और गेंदबाज़ अनुभवी भी हैं. अब सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि विकेट हम कैसे बनाते हैं.

उम्मीद तो यही है कि पिछली बार मुंबई और नागपुर में जिस तरह की विकेट बनी थी, वैसी नहीं बनवाई जाएगी और अगर थोड़ी बहुत सीमिंग हुई या थोड़ी बहुत जान हुई विकेट में तो मुक़ाबले मेरे ख़्याल में, बड़े दिलचस्प होंगे.

वसीम बारीकाँटे की टक्कर होगी
वसीम बारी का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच काँटे की टक्कर होगी.
वक़ार युनूसशोएब की कमी खलेगी
वक़ार युनूस मानते हैं कि पाकिस्तान को शोएब अख़्तर की कमी खलेगी.
किरमानी'भारत का पलड़ा भारी'
सैयद किरमानी का कहना है कि पाकिस्तान के मुक़ाबले भारत का पलड़ा भारी है.
गायकवाड़अच्छे प्रदर्शन की ज़रूरत
अंशुमान गायकवाड़ का कहना है कि लगातार अच्छे प्रदर्शन से होगी जीत.
इंज़मामुल हक़'दबाव भारत पर होगा'
पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम कहते हैं कि आगामी सिरीज़ में दबाव भारत पर होगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>